वर्तमान समय में यदि खतरनाक खिलाड़ियों के नाम से कोई वाहन सबसे ज्यादा प्रचलित है। तो ज्यादातर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) कंपनी का नाम तो सुनने के लिए अवश्य मिलता है। इन्हीं कंपनी के द्वारा एक बार फिर से एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए नई अपडेट के साथ Vida V1 Plus को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है।
जिसकी कीमत अपने देश में अधिकतम राज्यों में करीबन 1.15 लाख रुपए के आसपास होने वाली है। इसके अलावा इस आर्टिकल में आपको इस वाहन से संबंधित फीचर्स, मॉडल एवं माइलेज के बारे में सरल शब्दों में वर्णन किया गया है जिसे आप पढ़कर समझ सकते हैं।
30,000 सस्ता हुआ ये ईवी
आगामी त्यौहार को देखते हुए 2024 में विडा V1 प्लस टॉप-स्पेक Vida V1 प्रो से 30,000 सस्ती कर दी गई है। जिससे उपयोगकर्ता इसे आसानी से खरीद पाए। और इस चमचमाती टू व्हीलर को अपना घर आसानी से ले जाए। ऐसा माना जाता है कि लाइनअप के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बेहतर है। जिसकी संपूर्ण डिटेल्स प्राप्त करने के बाद आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं।
V1 प्लस और V1 प्रो के बीच अंतर
हीरो Vida V1 Plus और टॉप-स्पेक Vida V1 Pro एबीसी अंतर की चर्चा की जाए तो कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलती है। दोनों वेरिएंट में आपको कंपोनेंट एवं स्टाइलिंग लगभग समान ही देखने को मिलती है और इन दोनों की खास बात है कि इन्हें नई तकनीकी को साझा करते हुए मैन्युफैक्चरिंग की गई है। जिसमें 7 इंच का टच स्क्रीन टेक्स्ट बोर्ड देखने को मिलती है। यदि दोनों वाहनों की टॉप स्पीड की चर्चा करें तो 80 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है।
बैटरी और रेंज
Vida V1 Plus का कंपेयर टॉप-स्पेक Vida VI Pro से की जाए तो Vida VI Pro वेरिएंट की बैटरी की साइज काफी बिग 3.94 kWh बैटरी पैक देखने को मिलती है। जो सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड कराती है।
इसके साथ ही V1 प्लस में छोटी 3.44 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिनकी रेंज करीबन 100 किलोमीटर बताई गई है। इनमें 6 किलो वाट इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल होने की वजह से यह 0.2 सेकंड में तेजी रफ्तार पकड़ लेती है।