हर तरफ ऑटो सेक्टर के टू व्हीरल की डिमांड में लगातार बढ़ोतरी देखी का रही है। इस इंडस्ट्री में हर रोज नए-नए तरह के टू व्हीलर को लांच किया जा रहा है वह भी स्मार्ट और दमदार इंजन और फीचर्स के साथ।
।
हाल में hero motocorp जैसे बड़े कंपनी में एक बेहतरीन बाइक को पेश किया है जिसका नाम Hero Passion XTEC है। कंपनी ने खासकर इस बाइक को मिडिल क्लास फैमिली वाले लोगों के लिए डिजाइन क्या है ताकि छोटे-मोटे कामकाज या फिर ऑफिस आने जाने में सहूलियत हो सके।
Hero Passion XTEC Bike
हीरो कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन के साथ Hero Passion XTEC जैसे बेहतरीन बाइक को लॉन्च किया है। यह बाइक मार्केट में मौजूद उन बाइक की तुलना में काफी बेहतरीन माइलेज के साथ परफॉर्मेंस देने में बेहतर है।
नई Passion Pro XTec 110cc बीएस-6 मानकों वाले इंजन के साथ आती है। यह इंजन हाई परफॉर्मेंस राइड के लिए 7500 rpm पर 9 bhp का पावर आउटपुट और 5000 rpm पर 9.79 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
सेफ्टी फीचर्स से लैश
Passion Pro XTec में राइडर और पीछे बैठने वाली सवारी दोनों के लिए अत्यधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एक साइड-स्टैंड विजुअल इंडिकेशन और एक ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल की बेहतर हैंडलिंग के लिए डिस्क ब्रेक और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के ऑप्शन के साथ भी आती है।
कीमत क्या है
अगर कीमत की बात करे तो कंपनी Hero Passion XTec के ड्रम वैरिएंट के लिए 74590 रुपये तय की है। वहीं Hero Passion XTec का डिस्क वैरिएंट 78990 रुपये में उपलब्ध है। ये दोनों कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं।
यह भी पढ़ें: