Hero Optima Electric Scooter: सिंगल चार्ज करने पर चलेगा 140 किलोमीटर, फीचर्स के साथ कीमत भी जानिए 

Hero Optima Electric Scooter : भारतीय मार्केट में लगातार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में मशहूर बाइक निर्माता कंपनी हीरो ने मार्केट में लगातार लेटेस्ट फीचर्स और धमाकेदार लुकिंग के साथ मार्केट में नए नए Electric Scooter लांच करना शुरू कर दिए हैं। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी द्वारा हाल ही में भारतीय मार्केट में 140 किलोमीटर के शानदार रेंज के साथ अपना Hero Optima Electric Scooter लांच किया है। बताया जा रहा है कि मार्केट में Hero Optima CX Electric Scooter धूम मचा रहा है और साथ ही ग्राहकों को भी यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर काफी पसंद आ रहा है। चलिए जानते हैं कि Hero Optima CX Electric Scooter में कंपनी ने कौन कौन से तगड़े फीचर्स का इस्तेमाल किया है और Hero Optima Electric Scooter एक चार्ज पर कितनी रेंज देगा और Hero Optima CX Electric Scooter की कीमत कितनी है। 

Hero Optima CX Electric Scooter Range

Hero Optima CX Electric Scooter मशहूर बाइक निर्माता कंपनी हीरो द्वारा मार्केट में लांच किया गया काफी बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है। Hero Optima CX Electric Scooter को कंपनी ने काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है और साथ ही प्रीमियम स्पेसिफिकेशन और शानदार फीचर्स के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लांच किया है। कंपनी ने दावा किया है कि Hero Optima Electric Scooter आपको एक बार फूल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर की रेंज देगा वहीं अगर इस स्कूटर के सिंगल बैटरी पैक वाले वेरिएंट की बात करें तो यह सिंगल चार्ज पर आपको 82 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेंगा। 

Hero Optima Electric Scooter Design or colour

Hero Optima CX Electric Scooter को मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए डैशिंग लुक और आकर्षित कलर के साथ लांच किया गया है। Hero Optima CX Electric Scooter को कंपनी ने एलगैंट डिजाइन किया है जिसमें मॉडर्न रेडिएटर ग्रिल और Dynamic Body lines इसे मार्केट में स्टाइलिश और तगड़ा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बनातीं है। Hero Optima CX Electric Scooter को कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में 2 कलर वेरिएंट Maroon और blue में लांच किया है जो देखने में काफी बेहतर है।‌ Hero Optima Electric Scooter की खास बात यह है कि यह पर्यावरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। 

Hero Optima CX Electric Scooter Battery or motor

Hero Optima Electric Scooter की बैटरी क्षमता और पावर की बात की जाए तो हीरो मोटोकॉर्प द्वारा इस तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीथियम-आयन कोयल के साथ दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि इस धांसू इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में 51.2 V, 30Ah क्षमता के साथ देखने को मिलेंगी वहीं साथ में कंपनी दमदार मोटर को जोड़ा गया है जो कि 1.2 Kw की पावर जनरेट करने में सक्षम है। Hero Optima Electric Scooter को चार्ज करने को लेकर कंपनी ने दावा किया है जो ग्राहकों को इस तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर को Normal चार्जर से चार्ज करने पर ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा बल्कि Hero Optima CX Electric Scooter मात्र 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा और 140 किलोमीटर की रेंज भी देगा। 

Hero Optima CX Electric Scooter की खास बातें 

Hero Optima Electric Scooter : हीरो मोटोकॉर्प द्वारा काफी कम बजट रेंज के भीतर आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले सभी फीचर्स और आकर्षित बैटरी पावर और रेंज के साथ Hero Optima CX Electric Scooter को मार्केट में लांच किया गया है। Hero Optima Electric Scooter में इस बजट रेंज के भीतर मिल रहे तगड़े फीचर्स, बैटरी, कलर और रेंज के सभी ग्राहक तेजी से दीवाने हो रहें हैं और इसी वजह से Hero Optima CX Electric Scooter भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाएं हुएं हैं। इस बजट रेंज के भीतर किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में इतने धमाकेदार फिचर्स नहीं मिलेंगे। 

Hero Optima CX Electric Scooter Price in india

Hero Optima Electric Scooter price : दमदार बैटरी क्षमता और 140 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में लांच किए गए Hero Optima CX Electric Scooter की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी वेरिएंट में मार्केट में लांच किया है। Hero Optima CX Electric Scooter के सिंगल बैटरी क्षमता वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 67,190 रूपए बताई जा रही है और अगर बात की जाए एक और वेरिएंट की तों Hero Optima CX Electric Scooter के डबल बैटरी क्षमता वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 85,190 रूपए बताई जा रही है। इसके अलावा अगर आप Hero Optima Electric Scooter को खरीदना चाहते हैं तो अलग अलग शोरूम पर ग्राहकों को इस तगड़े फीचर्स वाले Hero Optima CX Electric Scooter पर डिस्काउंट ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

Hero Optima CX की कीमत

Hero Optima CX भारत में 67190 रुपए में उपलब्ध है।

Hero Optima CX की रेंज

सिंगल चार्ज में Hero Optima CX स्कूटर 140km चलता है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment