138 km तक की रेंज के साथ आई Hero की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ती कीमत में प्रीमियम फीचर

Hero Nyx HS500 Electric Scooter: भारतीय बाजार में वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज अत्यधिक मात्रा में देखने को मिल रही है। जिसमें इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर इलेक्ट्रिक स्कूटर तक प्रीमियम एवं दमदार इंजन के साथ बेहतर क्वालिटी में इन सभी वाहनों को लांच किया जा रहा है।

हीरो मोटर के द्वारा एक बार फिर से बेहतर क्वालिटी की Hero Nyx HS500 को एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए एक बार फिर से मार्केट में लाने का ऐलान किया गया है। जिसमें आपको 138 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी। इसके बारे में इस आर्टिकल में तमाम जानकारी एवं उनके कीमत के बारे में चर्चा किया गया है। 

Hero Nyx HS500
Hero Nyx HS500

बेहतरीन फीचर्स Hero Nyx HS500 इलेक्ट्रिक स्कूटर में

इस वाहन में यदि फीचर की चर्चा की जाए तो काफी धांसू फीचर के साथ इन्हें लैस किया गया है। जो ग्राहकों को काफी ज्यादा सुविधा प्रदान करने के साथ उनकी इरादाओं को भरपूर करने की सहायता करती है।

इनमें उपलब्ध फीचर जैसे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप, टेबल लैंप, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, स्प्लिट फोल्डिंग सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग। सिस्टम, स्पीडोमीटर और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। जो की काफी प्रीमियम फीचर में से एक मानी जाती है।

Hero Nyx HS500 धांसू बैटरी परफॉर्मेंस

यदि बैटरी परफॉर्मेंस की चर्चा करें तो इनमें टॉप क्वालिटी की 51 V/ 35 Ah का इस्तेमाल किया गया है। जो की लिथियम आयन की बताई गई है। बैटरी परफॉर्मेंस बढ़िया होने के कारण यह सिंगल चार्ज में ऑन रोड पर 138 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करने की काबिलियत रखती है।

प्रकारविवरण
नामहीरो निक्स एचएस500 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी51 वोल्ट / 35 mah
इलेक्ट्रिक मोटर600/1,300 वॉट
रेंज138 किमी
टॉप स्पीड42 किमी/घंटे

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर मोटर 600/1,300 W बीएलडीसी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके कारण यह ऑन रोड पर 42 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर करते हुए नजर आती है। वहीं यदि इसकी फुल चार्जिंग की बात करें तो यह 5 घंटे में आपको आसानी से फुल चार्ज हो जाती है।

कितनी होगी कीमत?

वर्तमान समय में यदि इसकी कीमत की चर्चा की जाए तो अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन आगामी समय में इन्हें अपडेट कर दिया जाएगा। लोगों द्वारा ऐसा अनुमानित लगाया जाए कि इस वाहन की कीमत करीबन 1 लाख रुपए एक शोरूम प्राइस रखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment