मोबाइल फ़ोन के दाम में खरीदें यह इलेक्ट्रिक साईकल! 30 किमी की धांसू रेंज

अब लोग धीरे-धीरे टू व्हीलर को छोड़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए तरह-तरह के इलेक्ट्रिक साइकिल को भी लॉन्च किया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल घर के छोटे-मोटे कामकाज या फिर बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए काफी बेस्ट है।

ऐसे में इस पोस्ट में Hero Lectro Company की इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बात करने वाले है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दो मॉडल H3 और H5 में पेश किया है। Hero Lectro का दावा है कि कंपनी भारत में ई-साइकिल सेगमेंट में 70 प्रतिशत भागीदारी रखती है।अब आगे इस पोस्ट में दोनों मॉडल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।

Hero Lectro Cycle new price
Hero Lectro Cycle new price

बेहतर है डिजाइन और फीचर्स

कंपनी ने इन दोनों मॉडल को ग्राहक के सहूलियत को देखते हुए डिजाइन किया है। इसके बॉडी फ्रेम को हल्का रखने की कोशिश की है ताकि इसका ओवरऑल वजन कम हो सके। कंपनी ने दोनो मॉडल को काफी बेहतर तरीके से लांच किया है।

इन इलेक्ट्रिक साइकिल H3 और H5 को शानदार बैटरी बैकअप के साथ पेश किया है। यह 5.8Ah इंट्यूब बैटरी से लैस हैं, जो पूरी तरह से वाटरप्रूफ हैं। साथ में इनमें रियर हब में 250W BLDC मोटर फिट की गई है, जिसकी बदौलत ये दोनों 25 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड पर पहुंचने में सक्षम हैं।

कम्पनी के दावे के अनुसार यह ई साइकिल असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किलोमीटर तक या थ्रॉटल-ओनली मोड पर 25 किलोमीटर तक की रेंज तक प्रति चार्ज मिलती है। पूरे 4 घंटे में इस इलेक्ट्रिक ई स्कूटर की बैटरी को फुल कर सकते है।

स्मार्ट फीचर्स से लैस

इस दोनो ई साइकिल में एलईडी डिस्प्ले लगाया गया है। इसके अलावा दोनो मॉडल ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ आते हैं। कम्पनी हल्के मैटेरियल का का इस्तेमाल कर इसके बॉडी को डिज़ाइन किया है। यह ई स्कूटर शहरो में अलवा छोटे मोटे कार्य करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

कीमत क्या है

इस कम्पनी ने अपने दोनो मॉडल की कीमत में खास बदवाल नही किया है। कम्पनी H3 की कीमत 27,449 रुपये और H5 की कीमत 28,449 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment