धाकड़ लुक में है बेहद खास! सस्ते कीमत में खरीदें Gogoro की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Gogoro electric Scooter launch date –भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती मार्केट को देखकर तथा सरकार के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारत में तमाम इलेक्ट्रिक कंपनियां निवेश कर रही है जो की विदेश की है उसी क्रम में ताइवान की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर 12 दिसंबर को भारत में एक शानदार टीवी लॉन्च करेगी.

टू व्हीलर सेगमेंट में ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी gogoro electric two wheeler इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च की तैयारी पूरी की जा चुकी है और 12 दिसंबर को भारत में इसे ग्राहकों के लिए पेश कर दिया गया है. खास बात यह है कि यह स्कूटर ऑफ रीडिंग क्षमताओं से भी लैस है बहुत कम ही ऐसे स्कूटर आते हैं जो की ऑफ रोडिंग क्षमताओं से लैस होते हैं यह सपोर्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा मार्केट में इसके तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से मौजूद है।

क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने इस बात का ध्यान रखा है कि लोगों को एक नया टच मिले क्योंकि मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की भरमार है तो ऐसे में कंपनी के द्वारा इसमें बिल बेस का डाइमेंशन 14 mm रखते हुए काफी अपग्रेड क्वालिटी के स्पेसिफिकेशन और फीचर को लेस करते हुए लॉन्च किया जाएगा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है जिससे कि आपको कहीं भी मूव करने में आसानी होगी 220 nm  फ्रंट बेकिंग और 180 nm  रियर डिस्क कैपेसिटी भी इसमें मिलती है।

NameGogoro electric Scooter
रेंज 100 किलोमीट
बैट्री 1.6 किलोवाट
कीमत ….
Official WebsiteClick here

gogoro electric Scooter की माइलेज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की जो माइलेज होगी वह 100 किलोमीटर सिंगल चार्ज पर होगी 1.6 किलोवाट का ड्यूल सूटेबल बैट्री पैक इसमें दिया गया है जिसमें की 26.6 एमएम का पिक स्टॉक जनरेट करने की क्षमता है और 7 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है कुल मिलाकर एक शानदार स्कूटर होगा अब लांच होने के बाद देखा जाएगा कि इसकी परफॉर्मेंस प्रैक्टिकल में कितनी अच्छी होगी।

यह भी पढ़ें

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment