Gogoro CrossOver GX250 को लेकर कंपनी ने यह कहा है कि, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी की एसयूवी है. इसमें कई ऐसे फुटुरेस्टिक फीचर्स दिए जा सकते हैं जो कि EV मार्केट में अभी तक किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर ने नही दिये गए हैं.
इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट मे एक और नए खिलाडी उत्तरा है. Taiban की ये कंपनी Gogoro Inc. ने इंडियाकेए EV मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर CrossOver GX250 को भारतीय मार्केट मे उतारा है. कंपनी ने इस स्कूटर को उठारने के साथ ही बैटरी-स्वैपिंग इकोसिस्टम को भी लॉन्च किया है. शुरुआत में ये स्कूटर B2B मॉड्यूल में उतारा गया था। और इसे गोवा के भी गृहक खरीद सकेंगे.
कंपनी का यह मक्षत है कि वो, 2024 के शुरुआत में इसे मुंबई और पुणे के ग्राहकों के लिए भी मार्केट मे उपलबद कराया जाए Gogoro के founder और CEO ने कहा , “हम ग्लोबल अर्बन ट्रांसपोर्टेशन लैंडस्केप में एक नाटकीय बदलाव के शिखर पर हैं, और अपने 250 मिलियन से अधिक मोपेड और मोटरसाइकिलों के साथ भारत के बी2बी परिवहन में बदलाव का नेतृत्व करने के लिए अच्छी स्थिति में है.”
कंपनी वालो ने आगे कहा, की “Gogoro Crossover सीरीज़ में वह सब कुछ शामिल है जिसके लिए हमारा ब्रांड जाना जाता है और नए मेड-इन-इंडिया क्रॉसओवर GX250 अधिक बैठने की …
यह भी पढ़ें: