हाल ही में रिपोर्ट अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है कि Ferrari को पहली बार काफी महंगी रोड वाली कार Purosangue को भारतीय बाजार में एंट्री कर दी गई है। जिसमें आपको बेहतर क्वालिटी की सभी प्रकार के फीचर उपलब्ध कराई गई है। यदि इसकी वर्तमान कीमत की चर्चा की जाए तो 10.5 करोड रुपए एक शोरूम प्राइस बताई गई है। इटालियन कार में भारतीय कस्टमर को एवं भारतीय मार्केट को बेहतर तरीके से परखने के बाद अपने दमदार एवं धांसू फीचर्सवाले वाहन की मैन्युफैक्चरिंग करके पेश की है। जिसके बारे में डिटेल्स में इस आर्टिकल में चर्चा किया गया है।
धांसू स्मार्ट फीचर का खुलासा
इस वाहन में प्रीमियम क्वालिटी की ब्रांडेड फीचर का इस्तेमाल किया गया है। जैसे फेरारी शील्ड, अपग्रेड किए गए व्हील्स, पेंट किए गए ब्रेक कैलीपर्स, इंटीरियर के लिए कंट्रास्ट स्टिचिंग और सस्पेंशन लिफ्ट फंक्शन इत्यादि देखने को मिलती है। जिन्हें आठ एक्सटेंडर कलर एवं किलर लुक में मार्केट में पेश की गई है। यदि दिए गए कलर ऑप्शन की बात करें तो ग्राहकों के लिए काला, नीला, पीला, सफेद, ग्रे और तीन लाल कलर को उपलब्ध कराई है।
बुकिंग से संबंधित तमाम जानकारी
जानकारी अनुसार में बता दूं कि इस वाहन की कीमत अत्यधिक होने के बावजूद भी उनकी बुकिंग काफी तेजी मात्र से पढ़ती हुई नजर आती है और रिपोर्ट अनुसार यह जानकारी प्राप्त किया गया है। कि उनकी बुकिंग को 2026 तक के लिए पूरी तरीके से बंद कर दी गई है।
दोबारा बुकिंग को खोलने पर इस कार की कीमत में आपको 20 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि पहले मौजूद फरारी को ग्राहकों को ऑर्डर को कंप्लीट करने के बाद ही दूसरे बुकिंग को स्टार्ट किया जाएगा।
धांसू इंजन परफॉर्मेंस जो लोगों को बनाए अपनी दीवानगी
Ferrari Purosangue में आपको हाइब्रिड टेक्नोलॉजी खासकर उनके इंजन में इस्तेमाल की गई है। जिससे उनकी परफॉर्मेंस काफी नेचुरल देखने को मिलती है। इसलिए इनमें एस्पिरेटेड 6.5-लीटर V12 दी गई है। इनकी शक्तिशाली इंजन को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इनमें 725 एचपी की पावर के साथ 716 किलोमीटर की पिक टॉक जनरेट करने वाली क्षमता दी गई है। जो इस वाहन को और खास बनाने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें: