ये क्या 162km की शानदार रेंज में लांच हुआ Earth Energy EV बाइक, जानें कीमत

जब से लोगों ने काफी तेजी से ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल को खरीदना पसंद किया है। तभी से मार्केट में इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की मांग दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती नजर आ रही है। इतना ही नहीं आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि सिर्फ ग्लोबल मार्केट में ही नहीं बल्कि भारत के बाजार में भी इन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के मांग काफी तेजी से ऊपर जाती नजर आ रही है।

ऐसे में मार्केट में एक से बढ़कर एक नई और शानदार स्टार्टअप कंपनी नजर आ रही है, जो की बहुत ही शानदार प्रोडक्ट मार्केट में कम कीमत में लेकर आ रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक नई स्टार कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, जो कि अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में उतार चुकी है।

Earth Energy EV Evolve R

110km/hr की फर्राटेदार स्पीड

मार्केट में अभी युवाओं को ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक सबसे ज्यादा पसंद आ रही है, जो की शानदार लुक के साथ ही दमदार स्पीड देने में सक्षम हो। तो आपको बता दे की मार्केट में उतारे गए इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल का नाम Earth Energy EV Evolve R इलेक्ट्रिक बाइक रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको यह दोनों चीज देखने को मिलती है।

प्रकारविवरण
नाम Earth Energy EV Evolve R
बैटरीलिथियम आयन
टॉप स्पीड 110km/hr
रेंज162 किलोमीटर
कीमत₹1.16 लाख

जिसमें लुक के मामले में यह मार्केट में अब तक के शानदार लुक के साथ मार्केट में उपलब्ध होने वाली है। वही कंपनी की ओर से दिए गए इसमें मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर के बदौलत आसानी से 110km/hr की शानदार टॉप स्पीड देने में भी सक्षम है।

सिंगल चार्ज पर लगाती है 162km की दौड़

वैसे देखा जाए तो इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल में सबसे जरूरी चीज होती है उसमें मिलने वाली रेंज। क्योंकि जिस इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल में जितनी ज्यादा रेंज होगी वह इतनी ज्यादा दूरी तय कर सकती है। तो आपको बताते चले कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में दिए गए बैट्री पैक के वजह से यह सिंगल चार्ज पर आसानी से 162 किलोमीटर से अधिक की दूरी आसानी से तय कर सकती है। देखा जाए तो रेंज के साथ-साथ डिजाइनिंग और स्पीड के मामले में भी यह काफी शानदार होने वाली है। तो ये युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद आ सकती है।

सिर्फ 2 घंटे में होती है चार्ज

फीचर्स के मामले में भी यह काफी शानदार परफॉर्मेंस देती नजर आती है क्योंकि इसमें आपको नॉर्मल फीचर्स के अलावा कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलती है। चार्जिंग फैसिलिटी की बात करें तो इसमें आपको नॉर्मल चार्जिंग के बजाय फास्ट चार्जिंग फैसिलिटी भी नजर आती है।

इसकी मदद से इसे 2 घंटे से भी कम के वक्त में पूरी तरीके से चार्ज की जा सकती है। वही कीमत के बाद करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए आपको मात्र ₹1.16 लाख की एक्स शोरूम कीमत की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment