लॉन्च हुआ BSNL 4G सर्विस! ग्राहकों को हुई बल्ले बल्ले, स्पीड में दे रही 5G को टक्कर

अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जाने जाने वाली एकमात्र टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अब अपने नेटवर्क को एक्सपेंड करते हुए 4G नेटवर्क तक लेकर आ चुका है। बीएसएनल का 4G नेटवर्क अब लगभग कई शहरों में शुरू कर दिए गए हैं इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो चुका है।

BSNL 4g network

अभी के समय में जो भी लोग एयरटेल जियो और वोडाफोन आइडिया के महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान हो रहे थे उन सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की तरफ से ग्राहकों को सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान दिए जाते हैं और ऐसे में टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल सबसे आगे सस्ते रिचार्ज प्लान के दौड़ में हो रही है। अभी बीएसएनल का 4G सेवा नॉर्मल कंपनी के 5G सेवाओं को टक्कर दे रही है।

bsnl 4g network
bsnl 4g network

ग्रामीण एरिया में 5G की सेवा काफी कम नजर आ रही है या तो फिर अवेलेबल ही नहीं है लेकिन बीएसएनल अपने 4G सेवा को हर एक ग्रामीण इलाके तक काफी तेज स्पीड के साथ एक्सपेंड कर रहे हैं। बीएसएनएल के 4G नेटवर्क में भी 5G जैसी स्पीड देखने को मिल रही है।

बीएसएनल ने शुरू किया अपग्रेडेशन का काम

बीएसएनएल की तरफ से अपनी 4G सेवाओं को एक्सपेंड करने का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। बीएसएनएल के उच्च अधिकारी द्वारा बताया गया है कि हमारे 4g सर्विस में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी उपकरण स्वदेशी हैं और लोगों को अपने पुराने सिम को 4G सिम में अपग्रेडेशन करवाने को बोला जा रहा है इसका काम भी शुरू हो गया है।

सिम के अपग्रेडेशन के साथ ही अब यूजर्स हाई स्पीड इंटरनेट अपने हैंडसेट में प्राप्त कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2024 तक बीएसएनएल की 4G सर्विस को पूरी तरीके से रोल आउट कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी अपनी 5G नेटवर्क को एक्सपेंड करेगी जो की 2025 में पूरा कर सकती है।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

10 thoughts on “लॉन्च हुआ BSNL 4G सर्विस! ग्राहकों को हुई बल्ले बल्ले, स्पीड में दे रही 5G को टक्कर”

  1. That’s nice but 4 G seam change not available in market or franchisee. Please solve this problem to online.

    Reply
  2. OFC केबल बिछी होने के बावजूद jio का केबल लगा,बीएसएनएल दरकिनार jio की बल्ले बल्ले

    Reply

Leave a Comment