Splendor से सस्ते बजट में दीवाना बनाने लॉन्च हुई नई Bajaj की बाइक, 80kmpl माइलेज में खास

Bajaj CT 110X Bike: बजाज कंपनी द्वारा भारतीय मार्केट में अपने ग्राहकों का आकर्षित करने के लिए सबसे सस्ते बजट और पावरफुल इंजन के साथ अपनी Bajaj CT 110X बाइक लॉन्च कर दी गई है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर मार्केट में उपलब्ध अन्य दो पहिया बाइक की तुलना में सबसे बेहतर और आधुनिक विकल्प बनकर सामने आ रही है जिसमें प्रीमियम फीचर्स के साथ ग्राहकों को पावरफुल इंजन का फायदा भी देखने के लिए मिल जाएगा जो काफी अच्छा माइलेज प्रदान करने में भी सक्षम बन जाती है। Bajaj CT 110X बाइक में ग्राहकों को सेगमेंट में पहली बार काफी आकर्षक डिजाइन के साथ बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स का फायदा भी उपलब्ध मिल जाएगा।

Bajaj CT 110X का माइलेज बेहतर

माइलेज कि यदि जानकारी दी जाए तो अपने 110cc के पावरफुल इंजन की मदद से बजाज कंपनी की तरफ से आने वाली Bajaj CT 110X बाइक लगभग 80 किलोमीटर का अधिकतम माइलेज प्रदान करने में भी सक्षम बन जाती है जिसे अपने माइलेज के चलते ही भारतीय मार्केट में ग्राहकों द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है। है लेटेस्ट जानकारी अभी बताती है कि अब ग्राहकों को इसमें पावरफुल इंजन के साथ नए वेरिएंट भी देखने के लिए मिल जाएंगे।

Bajaj CT 110X के प्रीमियम फीचर्स

Bajaj CT 110X बाइक के प्रीमियम फीचर्स भी से वर्ष 2024 में सबसे बेहतर बनाते हैं जिसमें बड़े फ्यूल टैंक के साथ ग्राहकों को कंफर्ट सीट और सामने की तरफ एक बड़ी डिस्प्ले का फायदा देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें स्पीड माइलेज और इंजन आरपीएम जैसी जानकारियां प्रदर्शित होती है। वही Bajaj CT 110X बाइक में सेगमेंट में पहली बार ग्राहकों को काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ अच्छे ब्रेकिंग सिस्टम देखने के लिए मिल जाएंगे जो सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट के साथ आती है।

Bajaj CT 110X की कीमत Hero Splendor से कम

Bajaj CT 110X बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में हीरो कंपनी की तरफ से आने वाली Hero Splendor से कम बताई जा रही है जिसे भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा लगभग 72000 की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया गया है जो अपने बजट के साथी से भारतीय मार्केट में सबसे बेहतर बनाने में मदद करेगी।

Also Read: 85km/hr की शानदार स्पीड वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की हर तरफ दिख रही बस जलवे ही जलवे

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

3 thoughts on “Splendor से सस्ते बजट में दीवाना बनाने लॉन्च हुई नई Bajaj की बाइक, 80kmpl माइलेज में खास”

    • इस उत्पाद में कितने गियर वाली है।

      Reply
  1. कभी मार्केटमे हे आऐगी मुझे लेनि हे मुझे संपर्क करो या कोई संदेह बेंजो 8669845509

    Reply

Leave a Comment