बजाज की तैयारी! इस दिन लांच करेगी पहली CNG बाइक, मिलेगा दोगुना माइलेज…

अगले आने वाले कुछ महीनो में बाइक खरीदारी करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी अपडेट ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्लानिंग चल रही है। टू व्हीलर बनाने वाले दिक्कज कंपनी बजाज ऑटो आने वाले कुछ ही दिनों में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है।

इसके बारे में एमडी राजीव ने खुलासा की है कि जल्द ही इस प्रकार के वाहन को मार्केट में लाया जाएगा। क्योंकि ऐसा देखा गया है कि भारतीय बाजार में भी सीएनजी वेरिएंट का काफी प्रचलन एवं डिमांड लोगों द्वारा बताई गई है। जिसे भरपूर करने के लिए बजाज सीएनजी वेरिएंट भारतीय मार्केट में उपलब्ध जल्दी कराई जाएगी 

bajaj cng bike upcoming
bajaj cng bike upcoming

हीरो मोटर का हुआ खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार मैं बता दूं कि बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल वाहन जो कर सकती है। जिसे हीरो 40 साल पहले किया करती थी। यदि इस प्रकार के वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च होती है। तो ग्राहकों को दोगुना माइलेज साथ ही ईंधन की आधी खपत होगा और उपयोगकर्ताओं सही प्रकार से सुविधा उपलब्ध कर पाएंगे आईए इस खबर को विस्तार से जानते हैं…

साल 2024 में बाइक होगी लॉन्च

मोस्ट अवेटेड सीएनजी बाइक को यदि भारतीय बाजार में लाने की बात की करें तो 2025 में इन्हें मार्केट में उपलब्ध कराने की योजनाएं बनाई जा रही है। लेकिन कंपनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए जल्द ही इन्हें भारतीय बाजार में 2024 में तिमाही से चौथी महीने में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

बजाज कंपनी के द्वारा यह कही गई है की अपकमिंग बाइक में इधर लागत परिचालन लागत काफी कम यानी की जो भी व्यक्ति ईंधन वाले गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं । उनके 50 परसेंट ही इनमें सीएनजी की खपत होगी एवं बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ऑन रोड पर ड्राइव करते हुए नजर आएगी।

यदि इस वाहन में उपलब्ध सीएनजी की बात करें तो CNG प्रोटोटाइप में कार्बन डाइऑक्साइड में 50% वहीं यदि कार्बन मोनोऑक्साइड की बात करें तो 75% और मीडियम हाइड्रोकार्बन उत्सर्जन में करीबन 90% की कमी देखने को नजर आती है।

इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी बनेगा दबदबा

दूसरी और बजाज ऑटो मोटर के द्वारा ऐसा देखा गया है कि यह 2025 की शुरुआत में ही अब तक की सबसे बड़ी पल्सर को बेहतर परफॉर्मेंस एवं टॉप स्पीड के साथ लोगों के बीच प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है।

जैसे कि हम सभी को पता है कि भारतीय बाजार में हाल ही में अपडेटेड पल्सर NS200 और NS160 को लॉन्च बजाज मोटर के द्वारा कर दी गई है। जिनकी मार्केटिंग भी काफी बढ़िया देखने को मिली है। क्योंकि लोग उनकी परफॉर्मेंस एवं टॉप क्वालिटी के होने के वजह से इन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 

बजाज मोटर्स के द्वारा हिस्सेदारी का हुआ चर्चा

कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में अपनी मजबूती को प्रदर्शित करने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक शेयरिंग प्लेटफार्म पूलू बाइक्स में बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण तरीके से कोशिश की है। और ऐसा देखा गया है कि बजाज ऑटो में यूल बाइक्स में 45.75 करोड रुपये एडिसन किया गया है।

ओवरऑल यदि पूलू बाइक्स में ऑटोमोबाइल सेक्टर्स कि अगर बात करें तो धीरे-धीरे बढ़ती चली जा रही है। यदि इस समय बजाज ऑटो द्वारा हिस्सेदारी की बात करें तो 18.8 परसेंट बताई गई है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment