OnePlus का ताज छिनने VIVO कर रही अपना नया स्मार्टफोन लौंच, डिजाइन और क्वालिटी मे IPHONE भी होगा फैल

VIVO Y27 5G latest upcoming smartphone 2023 : आज के दौर में हर चौथे व्यक्ति पर विवो ब्रांड का स्मार्टफोन देखने को मिल जाता है। धीरे-धीरे ही सही पर विवो अब ONEPLUS और IPHONE जैसे बड़ी-बड़ी ब्रांड को भी टक्कर देने में सक्षम हो चुका है। VIVO ने मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए, अपना नया स्मार्टफोन VIVO Y27 5G लॉन्च करने की बात कही है। जिसके साथ कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस लिक किए हैं, आज हम उन्ही फीचर्स को आपको बताएंगे।

VIVO Y27 5G होगा मिड-रेंज बादशाह

VIVO Y27 5G price review : VIVO Y27 5G, vivo का आगामी स्मार्टफोन होगा, जो स्लिकेस्ट डिजाइन और भरपूर फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द ही लांच हो सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर हाल फिलहाल कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर vivo के बाकी स्मार्टफोन और उनके फीचर्स के दम पर इस स्मार्टफोन की कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एक मिडरेंज सेगमेंट में आने वाला स्मार्टफोन होगा । जो इस कीमत पर भी बाकी स्मार्टफोन की परेशानिया बढ़ा देगा।

VIVO Y27 5G मे मिलेंगे DSLR जेसे कैमरा

VIVO Y27 5G camera : VIVO Y27 5G मे यूजर्स को धाकड़ कैमरा सेटअप दिया गया। इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का टेली फोटो कैमरा दिया गया है । इस स्मार्टफोन VIVO Y27 5G मे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर यूज़ करने के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

Vivo Y27 बैटरी और डिस्प्ले डिटेल्स

VIVO Y27 5G battery & display : VIVO Y27 5G मे यूजर्स को 5000mAh तक की पॉवरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। इस स्मार्टफोन मे 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। बात करे VIVO Y27 5G मे मिलने वाली डिस्प्ले की तो तो यहाँ हमे मिलेगी 6.64 inches IPS LCD फुल HD+ क्वालिटी का डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 128Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

VIVO Y27 5G मे मिलेंगे ये तगड़े फीचर्स

VIVO Y27 5G features & specs : VIVO Y27 5G स्मार्टफोन को 2023 के लेटेस्ट चिपसेट के साथ लाया जाएगा । जो इसे गजब की स्मुथनेस और स्पीड प्रोवाईड करेगा । इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6020 SoC का दमदार प्रोसेसर फिट किया गया है। यह स्मार्टफोन 6GB RAM + 6GB EXPANDABLE RAM और 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment