Infinix Note 30 स्मार्टफोन मे JBL के स्टीरियो स्पिकर्स दिये गए है, जो यूजर्स को गजब का एक्स पिरियंस देंगे साथ ही स्मार्टफोन में 108MP का शानदार कैमरा भी दीया गया है ।
Infinix Note 30 5G new smartphone with JBL speaker’s : इंफिनिक्स का हाल ही में लॉन्च हुआ स्मार्टफोन जेबीएल के साउंड सिस्टम के साथ आ रहा है । जहां बाकी स्मार्टफोन कंपनीज अपने स्मार्टफोन को एवरेज क्वालिटी साउंड सिस्टम के साथ लॉन्च करती है वहीं इंफिनिक्स ने अपने स्मार्टफोन में कुछ यूनिक करने की कोशिश की है और Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन में जेबीएल के तगड़े स्पीकर लगाए हैं जो बड़े-बड़े डीजे को भी फेल कर देंगे । चलिए देखते हैं इस स्मार्टफोन में स्पीकर्स के अलावा क्या है खास ।
सस्ता 5G स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G
Infinix Note 30 5G price review : बढ़ती तकनीक और यूनिक कांसेप्ट के साथ मार्केट में कई प्रकार के नए-नए स्मार्टफोंस देखने को मिल जाएंगे पर यूनिक कांसेप्ट और 5G टेक्नोलॉजी के बाद यह स्मार्टफोंस अधिक महंगे होते जा रहे हैं । वही बात कीजिए इंफिनिक्स के इस 5G स्मार्टफोन की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन को यूनीक कॉन्सेप्ट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लेस किया है । इंफिनिक्स का यह 5G वेरिएंट बेहद सस्ते दामों में यूजर्स के हर सपने को पूरा करने में कामयाब होगा । ऐसे यूजर्स जो शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ गजब का साउंड सिस्टम भी चाहते हैं उनके लिए यह स्मार्टफोन एक नंबर वन विकल्प बन सकता है ।
शानदार कैमरा क्वालिटी वाला 5G स्मार्टफोन Infinix Note 30
Infinix Note 30 5G camera’s : infinix का बेहद सस्ता 5G स्मार्टफोन कैमरा सेंसर्स के मामले मे ऑप्पो और विवो को धूल चटा सकता है । Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ फ्लैश लाइट का कॉम्बो दोनों मिलकर एक मन को भाने वाला डिजाइन बनाते है । इस स्मार्टफोन मे 108MP सेंसर्स वाला प्राईमेरी कैमरा OIS ओर NIGHT मोड़ जैसे फीचर्स के साथ दिया गया है । साथ ही सेल्फी और वीडियो कालिंग का मजा लेने के लिए आप इसका 16MP वाला फ्रंट कैमरा सेंसर भी इस्तमाल कर सकते है ।
Infinix Note 30 5G की बैटरी और स्पीकर्स
Infinix Note 30 5G battery & speakers : infinix का ये 5G मॉडल 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी औफर करता है । जो हाई रेजोल्यूशन पर भी गजब का पॉवर बेकअप देने मे सक्षम है युजेस के दौरान यह स्मार्टफोन 14 घण्टे तक non-stop चलता रहा । इस स्मार्टफोन मे गजब की तकनिक के इस्तमाल किया गया है, इसके साथ मिलने वाले फास्ट चार्जर से इसे चार्ज करने पर स्मार्टफोन 1 घण्टे मे 100 फीसदी चार्ज हो जाता है । स्पेशल फीचर की बात करे तो इसमें रीवर्स चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जो स्मार्टफोन को चार्ज करने के साथ ही स्मार्टफोन मे डाइरेक्ट पॉवर सप्लाई भी करता है जिससे स्मार्टफोन ठंडा रहता है । बात करे करे Infinix Note 30 की सबसे खास बात की तो इस स्मार्टफोन मे JBL ब्रैंड के स्टीरियो स्पिकर्स यूज किये गए है, जो बढ़िया आवाज के साथ सभी यूजर्स का मन मोह लेंगे ।
तगड़े फीचर्स वाला 5G स्मार्टफोन Infinix Note 30
Infinix Note 30 features & specs : Infinix Note 30 स्मार्टफोन 6.78-inches की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 120hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है । इस स्मार्टफोन मे MediaTek Dimemsity 6080 SoC प्रोसेसर दिया गया है । तगड़े रेजोल्यूशन, बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ फुल्ल आवाज मे शानदार गेमिंग और वीडियो ग्राफी का मजा देगा infinix का ये सस्ता 5G स्मार्टफोन । Infinix Note 30 smartphone को दो वेरिएंट मे लौंच किया गया है जिसमे 4GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है । स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो यह स्मार्टफोन ₹14,999 की शुरुआती कीमत के साथ आ रहा है ।