Vivo नही करेगी Vivo Y100 को लौंच, Vivo Y200 5G होगा नया हैंडसेट
Table of Contents
Vivo Y200 5G new upcoming Vivo smartphone : हाल ही में चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने एक फैसले से सभी ग्राहकों को चौंका दिया है । Vivo Y100 5G स्मार्टफोन को ना लाते हुए इस बार Vivo Y200 स्मार्टफोन लेकर आने वाली है, जो इस सीरीज का नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन होने वाला है । इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी ने जानकारी साझा की है, जो इस स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों के बीच क्रेज़ को बढ़ावा देगा । Vivo ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर स्मार्टफोन को क्लासिक कलर ऑप्शंस के साथ टीज करते हुए 23 अक्टूबर को लॉन्च करने की बात कही है ।
Vivo Y200 5G होगा काफी सस्ता
Vivo Y200 5G price is low : आधिकारिक तौर पर कंपनी ने दावा किया है कि Vivo Y200 स्मार्टफोन बाकी स्मार्टफोन की तुलना में काफी सस्ता और दमदार फीचर्स से लेस होगा । Vivo Y200 स्मार्टफोन लो बजट रेंज सेगमेंट में आने वाला है, जो मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोंस की तुलना में काफी बेहतरीन होने वाला है । इस स्मार्टफोन में बाकी स्मार्टफोंस की तुलना में बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार डिजाइन दी गई है, जो Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को वर्ष 2023 में उपलब्ध सभी स्मार्टफोंस की तुलना में काफी बेहतर बनाता है ।
Vivo Y200 5G के कैमरा सेंसर्स
Vivo Y200 5G camera’s : Vivo के इस लो बजट 5G सेगमेंट स्मार्टफोन की बैक पैनल पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर PDAF और OIS जैसे फीचर्स के साथ आएगा वही इसका सपोर्टेड कैमरा 2 मेगापिक्सल का होने वाला है । बात करें इसमें मिल रहे हैं फ्रंट कैमरा की तो इसके फ्रंट में हमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फि और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स के लिए मिलने वाला है, जो शानदार पिक्चर्स के साथ ही बेहतरीन वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतरीन होने वाला है ।
Vivo Y200 5G की बैटरी
Vivo Y200 5G battery life : Vivo के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन Vivo Y200 में लोंग लास्टिंग 4800mAh का पावरफुल बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा । Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में बैटरी को लंबे समय तक चलाए रखने के लिए नए सेगमेंट का कूलिंग सिस्टम भी ऐड किया गया है, जो स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करके तीन दिनों तक इस्तेमाल करने लायक बनाता है । साथ ही कंपनी ने इनबॉक्स 67 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने की बात कही है जो स्मार्टफोन को सिर्फ 45 मिनट में 100% चार्ज कर देगा ।
Vivo Y200 5G डिजाइन
Vivo Y200 5G design & build quality : Vivo Y200 5G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी स्मार्टफोन को स्लिक और स्लिम डिजाइन के साथ लाने वाली है । इस स्मार्टफोन की बॉडी ग्लास फ्रेम डिजाइन के साथ आने वाली है । इस स्मार्टफोन को बेहद ही लाइटवेट बनाया गया है, यह स्मार्टफोन मात्र 190 ग्राम वजनी होगा जिसकी मोटाई 7.69mm हो सकती है ।
Vivo Y200 5G के फीचर्स
Vivo Y200 5G features : Vivo के इस लो बजट 5G स्मार्टफोन Vivo Y200 5G में शानदार स्पेक्स का इस्तेमाल किया गया है, और साथ ही इसे एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को और भी बेहतरीन बना देती है । इस स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन है । साथ ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी ऐड किए गए हैं ।
Vivo Y200 5G की डिस्प्ले
Vivo Y200 5G display : Vivo Y200 5G स्मार्टफोन में हमें 6.67 इंचेज का FULL HD+ रेजोल्यूशन वाला सुपर AMOLED डिस्प्ले 120hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल सकता है, जो लेग फ्री, स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए बेहतरीन होने वाली है । Vivo के स्मार्टफोन में बेज़ल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आने वाली है ।
Vivo Y200 5G की कीमत और स्टोरेज
Vivo Y200 5G price & storage : जैसा की कंपनी का दावा है यह स्मार्टफोन बेहद ही सस्ता होने वाला है, Vivo ने इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र ₹24000 रखी है, जो इसे और भी बेहतरीन बना देती है । इस स्मार्टफोन में मिल रहे स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो स्मार्टफोन हमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा ।