vivo V27 series को भारत मे 1st मार्च 2023 को लौंच किया गया । इस सीरीज के स्मार्टफोन ने बिक्री के मामले मे iphone तक को पछाड़ दिया है । सबसे ज्यादा बिकने वाली विवो की इस स्मार्टफोन सीरीज मे क्या है ऐसा खास ? चलिए देखते है
Vivo V27 latest launched series : Vivo V27 को विवो कंपनी ने ऑफिशली 1 मार्च 2023 को भारतीय बाजारों में लांच किया था । लांच होते ही इस स्मार्टफोन सीरीज ने बाजारों में इस प्रकार अपना क्रेज बढ़ा दिया कि लोग इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए टूट पड़े । नतीजतन स्मार्टफोन अब आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है, और बहुत कम जगह पर ही देखने को मिल रहा है । Vivo V27 सीरिज के कुछ ही स्मार्टफोन अब मार्केट मे बचे है ।
Vivo V27 सीरीज देगी कम कीमत मे नवाबों वाली फीलिंग
Vivo V27 series smartphone price review : यूजर्स और एक्सपर्ट से मिले रिव्यू के अनुसार स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में भी यूजर्स को एक प्रीमियम स्मार्टफोन वाली फिलिंग दे रहा है। यही कारण रहा कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों मैं धूम मचाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्टॉक हो गया। यह स्मार्टफोन सीरियस बेहद कम कीमत में भी यूजर्स को एक फ्लेक्सी वे स्मार्टफोन जैसी क्वालिटी और फीचर दे रही है।
Vivo V27 स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा
Vivo V27 series camera’s : Vivo के स्मार्टफोन Vivo V27 की बैक पैनल पर यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जहां 50MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है । सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स को यूज करने के लिए दोस्तों इस स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है । जिससे आप शानदार क्वालिटी सेल्फी और बढ़िया क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं ।
Vivo V27 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता और कीमत
Vivo V27 battery & price : vivo V27 स्मार्टफोन में एक एवरेज पॉवर वाली बैटरी देखने को मिलती है । Vivo V23 स्मार्टफोन 4600mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी के साथ आता है । इसमें मिल रही कम पावर बैकअप की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ 66W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, जो इस स्मार्टफोन की बैटरी को महज 19 मिनट में 50 फ़ीसदी चार्ज कर देगा । स्मार्टफोन आज की तारीख में ₹32999 की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में सभी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक रहा है ।
Vivo V27 स्मार्टफोन के उम्दा फीचर्स
Vivo V27 features : ViVo के इस स्मार्टफोन विवो V27 में यूजर्स को SUPER AMOLED 6.78 इंचेज HDR10+ डिस्पले दिया गया है, जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 1B कलर विजन क्वालिटी के साथ उपलब्ध है । Vivo V27 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7600 के दमदार प्रोसेसर के साथ आता है, जो स्मार्टफोन को गजब की परफॉर्मेंस बनाए रखने में मदद करता है । इस स्मार्टफोन की सबसे खास बातों में से एक बात यह है की Vivo V27 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड है और funtouch OS पर वर्क करता है । Vivo V27 स्मार्टफोन 8GB रैम & 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज & 512gb स्टोरेज के साथ अवेलेबल है ।