Vivo IQOO 11S 5G new launched smartphone 2023 : Vivo IQOO 11S एक बेहतरीन स्मार्टफोन है, जिसे Vivo कंपनी द्वारा हाल ही में लांच किया गया है । इस स्मार्टफोन को 8 जुलाई को भारतीय बाजारों में उतार दिया गया है, इस स्मार्टफोन की बैक पैनल पर यूजर्स को डबल कलर स्ट्रिप्स देखने को मिलती है, जो इसे एक बेहतरीन और गजब लुक वाला स्मार्टफोन बना रहे हैं । इस स्मार्टफोन को 2023 के सबसे लेटेस्ट टेक्निकल फीचर्स और बेहतरीन प्रोडक्ट क्वालिटी के साथ मार्केट में लांच किया जा चुका है ।
Vivo IQOO 11S 5G कीमत में होगा ढीला
Vivo IQOO 11S price review : Vivo के इस स्मार्टफोन Vivo IQOO 11S की कीमत इसके फीचर्स को देखकर तय की गई है । जहां बाकी स्मार्टफोन कंपनियां इन फीचर्स को काफी महंगे दामों पर अपने स्मार्टफोन में देती है, बजाय इसके Vivo यह सभी फीचर्स आपको बहुत कम दामों में दे रही है । यह स्मार्टफोन मिडरेंज बजट वाले यूजर्स के लिए एक टॉप प्रायोरिटी बन सकता है ।
Vivo IQOO 11S 5G एक्स्ट्राऑर्डिनरी फीचर्स
Vivo IQOO 11S 5G full specifications : Vivo के इस स्मार्टफोन Vivo IQOO 11S, मे आपको 6.78 इंचेज LTPO4 AMOLED, 1B colors, 144Hz, HDR10+, 1800 nits की पिक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है । इस स्मार्टफोन को गेमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे फीचर्स में बेहतर बनाने के लिए इसे Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 (4 nm) के शानदार प्रोसेसर से लैस किया गया है । जो यूजर्स गेमिंग आदि करना चाहते हैं, उनके लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है । यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड है और OriginOS 3 पर वर्क करता है ।
Vivo IQOO 11S स्टोरेज और रैम
Vivo IQOO 11S RAM & Storage : Vivo IQOO 11S स्मार्टफोन चार अलग-अलग स्टोरेज वैरीअंट के साथ मार्केट में आ रहा है, जहाँ हमे यह स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB storage, 16GB RAM + 256GB storage,16GB RAM + 512GB , 16GB RAM + 1TB का पॉवरफुल स्टोरेज ।
Vivo IQOO 11S कैमरा की क्वालिटी
Vivo IQOO 11S camera details : vivo के इस बेहतरीन स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है, जहां हमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का टेलीफोटो कैमरा जिसके साथ मिलता है 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी । इस स्मार्टफोन के कैमरा से आप HDR क्वालिटी की पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं, और 8K क्वालिटी तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस्मार्ट फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स यूज़ करने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो गजब की सेल्फी लेगा ।
Vivo IQOO 11S बैटरी की कैपेसिटी और कीमत
Vivo IQOO 11S battery & price : इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 4700mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिसके साथ 200W केबल चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो आपके स्मार्टफोन को महज 15 मिनट में फुल चार्ज कर देगा। Vivo IQOO 11S स्मार्टफोन ₹40000 की शुरुआती कीमत के साथ बाजारों में देखने को मिल रहा है । इसके फीचर्स और स्पेक्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह स्मार्टफोन एक all-in-one बेस्ट स्मार्टफोन है, जो यूजर्स को बेहद अधिक पसंद आने वाला है ।