Finally! आ गयी 250 किलोमीटर रेंज वाली सोलर कार, जानें क्या होगी कीमत

हाल ही में पुणे में मोटर शो हुआ जिसमें Vayve Mobility कंपनी ने अपनी नई सोलर पॉवर्ड  इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप पेश किया। जिसमें ये इंडियन मार्केट में ऐसी पहली कार है। जिसमें सोलर पावर का इस्तेमाल किया गया है। यह कार काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और किफायती कीमत में आने वाली है। आइये हम इसके तगड़े फीचर और शानदार डिजाइन और कीमत के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Vayve Mobility EVA के दमदार FEATURE 

इस इलेक्ट्रिक कार में दमदार 4Kwh  Li-iOn की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जो 2kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें रीजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। जिस से बैटरी का पावर  बढ़ता है साथ में कार के अंदर काफी ज्यादा स्पेस दिया गया है। जो काफी कंफर्ट फील करता है।

Vayve Mobility EVA car
Vayve Mobility EVA car

Vayve Mobility EVA तगड़ी चार्जिंग सपोर्ट 

इस इलेक्ट्रिक सोलर वाली कार में तगड़ी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिसमें कि लियोन की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और इस बैटरी को चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। साथ ही इसको रफ्तार पकड़ने के लिए 0 से 5 सेकंड में 40 किलोमीटर तक प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह कार सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। क्योंकि इसमें सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इस में AC की सुविधा भी है और साथ में एप्पल कनेक्टिविटी के लिए सुविधा भी दी गई है।

Vayve Mobility EVA शानदार लुक और डिजाईन 

इस कार का डिजाइन काफी ज्यादा अट्रैक्टिव है और इसमें आगे की तरफ एक सीट दी गई है। जो ड्राइवर के लिए और पीछे की साइड चौड़ी सीट है। जिस पर दो व्यक्ति सफर कर सकते हैं। सनरूफ की जगह सोलर पैनल का इस्तेमाल करने का विकल्प भी दिया गया है। यह 100% सोलर पैनल से नहीं चलती बल्कि इसमें यह एक विकल्प दिया गया है। यह शहर की छोटी गलियों के लिए ध्यान में रखकर बनाई गई कार है।

Vayve Mobility EVA कीमत और लांच डेट 

इंडियन मार्केट में ऐसी पहली कार है। जिसमें सोलर पॉवर का इस्तेमाल किया गया है। साथ में इसका लुक भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और शानदार है। इस कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कंपनी ने अभी कुछ खास खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार 2025 में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए होगी  सकती है। जो काफी किफायती कीमत है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment