Fortuner जैसे लुक में लॉन्च हुई नई Toyota Innova Hycross, फिचर्स में सबसे बेस्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टोयोटा कंपनी अपनी कारों की वजह से दिन-प्रतिदिन अपनी बिक्री में इजाफा कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए Toyota Innova Hycross को नए मॉडल के साथ बाजार में उतार रही है। इसमें आपको नए वेरिएंट और शानदार कीमतें देखने को मिलेंगी। आइए इससे जुड़े सभी सवालों की जानकारी पढ़ते हैं।

Toyota Innova Hycross Variants

अपनी जापानी तकनीक को उजागर करते हुए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को कंपनी ने भारतीय बाजार में पेश किया है जिसमें आपको MPV के नए वेरिएंट के तौर पर GX(O) का मॉडल देखने को मिलेगा, इस बेहतरीन मॉडल की डिमांड बढ़ गई है।

Features Of Toyota Innova Hycross

इस जबरदस्त वेरिएंट में आपको दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से यह टॉप लेवल की XUV जैसी दिखती है। इस वेरिएंट में आपको LED फॉग लैंप, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, चेस्टनट थीम इंटीरियर, डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मटीरियल, डोर पैनल पर सॉफ्ट टच मटीरियल, मिड ग्रेड फैब्रिक सीट के साथ रियर सनशेड, ऑटो एसी, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, 16 इंच सिल्वर अलॉय व्हील इंजेक्शन, आपको एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस देने के लिए ढेरों फीचर्स दिए गए हैं और एक बात बता दूं, इस नए वेरिएंट में आपको 7 नए कलर देखने को मिलेंगे।

Toyota Innova Hycross Engine

इसमें आपको बढ़िया इंजन परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी जो अपने 2 लीटर पेट्रोल इंजन से 174 हॉर्सपावर और 205 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको डायरेक्ट स्विफ्ट ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। इसे चला कर पता चलता है कि 1 लीटर में आपको 16.30 किलोमीटर का माइलेज देगा।

Toyota Innova Hycross Price

इतने दमदार फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पेट्रोल इंजन वाली टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस की कीमत 8 सीटर चुनने पर 20.99 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी और 7 सीटर चुनने पर 21.13 लाख रुपये हैं।

Competitors Of Toyota Hycross

जब इतनी शक्तिशाली कार बाजार में लॉन्च हुई है, तो इसके प्रतियोगी भी चिंतित हैं। महिंद्रा XUV 700 और टाटा सफारी दोनों की तुलना टोयोटा हाइक्रॉस जैसी दिखती हैं और इसकी तुलना इससे की जाती हैं ये कुछ अन्य कारें हैं जो कुछ मामलों में टोयोटा हाइक्रॉस के बराबर लगती हैं: हैरियर, अल्काज़र, स्कॉर्पियो, स्कॉर्पियो एन।

यह भी पढ़े: सुपर-दुपर फ़ास्ट धाँसू कैमरा क्वालिटी के साथ आ रहा Oneplus का धाकड़ फ़ोन।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment