100W फ़ास्ट चार्जर के साथ launch हुआ Realme GT 6T, Realme का तगड़ी बैटरी वाला Smartphone.

Realme GT 6T : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा हैं की Realme GT 6T, Realme का फ़ोनआज दिनाँक 22 मई 2024 को 12 PM par Realme के द्वारा ऑफिशल लॉन्च किया जाएगा। ग्राहकों में इसे लेने की अलग ही मन्ताशा जागी हैं।

आज के टाइम में 5G smartphone की मांग बड़े ही तेजी से बढ़ती जा रही। अब ये phone कंपनियां धांसू फीचर्स वाले न्यू smartphone को भी पेश करने जा रही। 50MP और 8 मेगापिक्सल Camera quality के साथ DSLR को तड़ीपार करने आ गया Realme Gt 6T smartphone.

Realme GT 6T, Realme Upcoming Smartphone

इस गरमागरम  के महीने को और भी ज्यादा गरम बनाने के लिए हम आपके लिए लेके आ गए हैं । नया अपकमिंग मोबाइल जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताऐंगे। जून के महीने में क्या जानदार फोन लॉन्च होने वाला हैं । चलिए जानते हैं इस मोबाइल के बारे में।

Realme GT 6T, Realme Specifications

Realme GT 6T, Realme का एक अपकमिंग मोबाइल है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले होने की ख़बर है। Realme GT 6T में 12GB रैम है। Realme GT 6T के Android 14 पर चलने की ख़बर है और इसमें 5500mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। Realme GT 6T 100W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
जहां तक कैमरे का सवाल है, Realme GT 6T में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की बात है । जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। सेल्फी के लिए सिंगल फ्रंट कैमरा सेटअप, 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।

Realme GT 6T Additional Features

Realme GT 6T एंड्रॉइड 14 पर आधारित है। Realme GT 6T को डुअल-सिम मोबाइल बताया गया है। इसमें Dust और water से सुरक्षा के लिए IP65 रेटिंग दी गई है। Connectivity के option की बात की जाए तो इसमें Wi-Fi, Bluetooth v5.30, and USB Type-C.

Realme GT 6T, Realme price

Realme GT 6T, Realme price smartphone की कीमत के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं मिली ।लेकिन इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज हो सकती है। जिसकी कीमत की रेंज 30 से 35 हजार के बीच हो सकती है।

मेरा नाम महेंद्र व्यास है, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल का अनुभव हैं, अब मैं itstechgyan.com के साथ बतौर एडिटर के रूप में काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग और सटीक न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं [email protected]

Leave a Comment