Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन को गीगबेंच पर MediaTek Dimensity 9200 Soc प्रोसेसर के साथ देखा गया है ।
Oppo Find N3 Flip smartphone is ahead of launch : opoo का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजारों मे लौंच होने वाला है । गीगबेंच पर देखे गए इस स्मार्टफोन मे यूजर्स को MediaTek Dimensity 9200 Soc मिलने वाला है । साथ ही इसे फुल्ली कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ही मैट फिनिश डिजाइन के साथ लौंच किया जाएगा। टिपस्टर के अनुसार स्मार्टफोन 29 अगस्त तक भारतीय बाज़ारों मे लौंच हो सकता है ।
Oppo Find N3 Flip के कैमरा सेंसर्स है शानदार
Oppo Find N3 Flip camera’s : oppo के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन मे हमे ड्यूअल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमे 50MP का sony IMX890 प्राईमेरी सेंसर OIS और PDAF फीचर्स के साथ और 8MP का sony IMX355 सेंसर अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा शामिल है । वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 32MP sony IMX709 RGBW सेंसर मिलने वाला है ।
Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन की बैटरी और कीमत
Oppo Find N3 Flip’s battery & price : oppo के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन मे युजर्स को 4300mAh की ड्यूअल सेल बैटरी 44W supervooc चार्जिंग सिस्टम के साथ मिलने वाली है । बात की जाए स्मार्टफोन की कीमत की तो यह फोल्डेबल स्मार्टफोन लगभग ₹80,000 की कीमत के साथ लौंच हो सकता है ।
Oppo Find N3 Flip आएगा इन फीचर्स के साथ
Oppo Find N3 Flip features & specifications : Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन मे हमे 6.82 inches की HD+ रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलने वाली है । बात करे इसकी कवर डिस्प्ले कि तो वो हमे मिलेगी 3.34 इंचेस् के साथ । स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें हमे MediaTek Dimensity 9200 Soc का दमदार प्रोसेसर मिलने वाला है । स्मार्टफोन के दो अलग वेरिएंट मे आने की अत्यधिक सम्भावना है जिसमे 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मिल सकते है ।