OnePlus Ace pro ने मार्केट में लांच होते ही मचा दी धूम, 200MP का मिलेगा कैमरा

OnePlus Ace pro : OnePlus एकमात्र कंपनी है जो Apple को खासी टक्कर देती आ रही है । OnePlus अपने प्रीमियम स्मार्टफोन को काफी कम कीमत मे लोगो को बेचती है ।OnePlus Ace pro स्मार्टफोन OnePlus के हालिया लौंच्ड स्मार्टफोन मे से एक है । OnePlus Ace pro का दिल खुश करने वाला लूक लोगो को दीवाना बना रहा है । OnePlus के इस स्मार्टफोन मे लूक के साथ – साथ कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे वो भी इतने कम दाम मे ।

कम कीमत मै मिलेंगे iPHONE जैसे फीचर्स
( iPHONE’s feature in low price )


OnePlus Ace Pro price review :
OnePlus एक बजट फ्रेण्डली स्मार्टफोन जिसमे आपको गजब के फीचर्स मिलेंगे को काफी कम दामो मे देती है । OnePlus Ace Pro मे भी आपको 200MP की फोटो क्वालिटी वाला कैमरा मिलता है । इसका लूक लोगो मे अलग ही क्रेज़ पैदा कर रहा है, इसके बैक पैनल पर आपको एक छोटा डिस्प्ले भी मिलता है जिसमे टाईम और नोटिफिकेशन देखने को मिलेंगे । चलिए आज हम जानेंगे OnePlus Ace Pro के दमदार स्पेक्स ।

OnePlus Ace Pro camera quality ( OnePlus Ace 5 Pro कैमरा क्वालिटी )

OnePlus Ace Pro camera : OnePlus Ace Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप से लेस मिलता है, जहाँ 50MP का प्राइमेरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा – वाईड कैमरा, और 5MP का मैक्रो लेन्स मिलता है । साथ ही बेटर वीडियो कालिंग क्वालिटी और चमकती सेलफीस के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है । OnePlus Ace Pro के सभी कैमरास् OIS ( ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़र ) से लेस मिलते है ।

OnePlus Ace Pro battery and price ( OnePlus Ace Pro की बैटरी और कीमत )

OnePlus Ace Pro price & battery : OnePlus Ace Pro मे आपको एक दमदार बैटरी बेक़अप वाली 5000 mAh वाली बड़ी बैटरी मिलती है, जिसे मिनटो मै चार्ज करने वाला 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाला VOOC चार्जर मिलता है । OnePlus Ace Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो ये आपको मिलता है 45,00p ₹ की शुरुआती कीमत पर मिलने वाला है ।

OnePlus Ace Pro specifications ( OnePlus Ace Pro की विशेषताएँ )

OnePlus Ace Pro specifications (specs) : OnePlus Ace Pro मै आपको 6.7 इंचेस् , फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रेफ्रेश रेट सपोर्ट करता है । साथ ही गेमिंग और परफॉर्मांस के लिए OnePlus Ace Pro आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 के दमदार प्रोसेसर से लेस मिलेगा । OnePlus Ace Pro मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है । ये स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलेगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment