iPhone की बत्ती गुल करने आ गया OnePlus का धांसू 5G स्मार्टफोन, 256GB स्टोरेज में सबसे शानदार फिचर्स

OnePlus Ace 3 pro launch : OnePlus अपनी Ace सीरीज के स्मार्टफोन  पर काम करता नज़र आ रहा है। उम्मीद है के इस साल जनवरी में यह OnePlus Ace 3 pro फोन लॉन्च हो जाएगा। OnePlus Ace 3 pro अगले साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल OnePlus Ace 2 Pro को मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है।बहुत  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसका 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट काफी डिमांड में नजर आ रहा  है। आईए आपको OnePlus Ace 3 pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते है।

OnePlus Ace 3 pro features 

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने OnePlus Ace 3 pro फोन के बारे मे जानकारी दी है। टिपस्टर के अनुसार, OnePlus Ace 3 pro फोन में मेटल फ्रेम का डिजाइन देखने मिलेगा। एक स्टाइलिश  ग्लास बेक बॉडी के साथ आप देख सकते है। टिपस्टर ने यह भी बताया है  कि Ace 3 फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। इस फोन में आपको 6.78 इंच  की डिस्प्ले और 1.5k के रेजोल्यूशन के साथ मिल मिलती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह फोन मे 24 GB RAM के साथ 24 जीबी तक LPDDR5x रैम और 1 टीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज आपको मिल सकती है, और यह एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। 

OnePlus Ace 3 pro battery power

OnePlus Ace 3 pro Smartphone की बैटरी क्वालिटी पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने इस तगड़े स्मार्टफोन को दमदार बनाने के लिए और स्मार्टफोन को लंबे समय तक बिना गम होते हुए स्मूथली चलाने के लिए इस तगड़े स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है और इसी के साथ-साथ OnePlus Ace 3 pro Smartphone को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने के लिए कंपनी ने इस तगड़े स्मार्टफोन के साथ 100W का सपोर्टेड चार्जर दिया गया है।इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह स्मार्टफोन कई घंटे तक आपको सर्विस देता रहेगा।

OnePlus Ace 3 pro camera 

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको Ace 3 pro में ट्रिपल रियर कैमरा देखने मिल सकता है।जिसमे 1/1.56-इंच IMX890 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का मैन  कैमरा  दिया जाएगा ।साथ ही इस फोन  में आप 32 मेगापिक्स का कैमरा और 8-मेगापिक्सल का कैमरा भी देख सकते है।

New Renault Kwid को मात्र 5 लाख में किया जा रहा Alto जितना पसंद, माइलेज भी 30km में सबसे खास

सिर्फ ₹4,200 की कीमत में आ गई 80km रेंज वाली शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल! शानदार फीचर्स से है लैस

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment