IPHONE को मुंहतोड़ जवाब देने वनप्लस करेगा नया स्मार्टफोन लॉन्च, 24 जीबी रैम होगी

Oneplus Ace 2 pro : इस स्मार्टफोन की चुनींद बातो मे से एक है इसमें मिलने वाला धांसू प्रोसेसर, oneplus के इस स्मार्टफोन मे Qualcommn snapdragon का सबसे तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलेगा । Oneplus Ace 2 pro इस साल की एंडिंग मे लौंच हो सकता है ।

Oneplus Ace 2 pro camera क्वालिटी

Oneplus Ace 2 pro camera : Oneplus Ace 2 pro मे हमे ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जहाँ 50MP का मैन कैमरा हो सकता है । Oneplus के इस धांसू स्मार्टफोन मे वीडियो कालिंग और सेल्फी खिचने के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है । मोबाइल एक्सपर्ट की माने तो oneplus का ये स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले मे iphone के कैमरा को भी फैल कर सकता है ।

Oneplus Ace 2 pro बैटरी और कीमत

Oneplus Ace 2 pro battery and price ( in India ) : Oneplus Ace 2 pro मे यूजर्स को 5000mAh की लोंग-लास्टिंग बैटरी देखने को मिल सकती है । Oneplus के इस स्मार्टफोन मे 150W तक का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है । Oneplus के इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग ₹40,000 तक होने की संभावना है । इसकी कीमत और स्पेक्स को लेकर कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नही की है ।

Oneplus Ace 2 pro मे मिलने वाले फीचर्स

Oneplus Ace 2 pro specifications : Oneplus Ace 2 pro मे हमे 6.5 इंचेस् टू 6.7 इंचेस् का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जो BOE की सप्लाई पर काम करेगी । Oneplus के अपकमिंग स्मार्टफोन मे Qualcommn snapdragon gen 2 का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। वही खबरों की माने तो Oneplus Ace 2 pro वरिएंट 24GB RAM + 1TB स्टोरेज सपोर्ट के साथ देखने को मिल सकता है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment