Table of Contents
OnePlus 12R जल्द ही बाजारों मे दिखने वाला है, दमदार बैटरी बेकअप और लेटेस्ट फीचर्स से होगा लेस ।
OnePlus 12R new 5G smartphone details : OnePlus अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12R जल्द ही बाजारों में लॉन्च करने वाली है । यह स्मार्टफोन OnePlus 11R का प्रीडिसेसर होने वाला है, जिसमें दमदार बैटरी बैकअप के साथ बेहतरीन फीचर्स ऐड किए जाएंगे जो इसे वर्ष 2024 का बेहतरीन स्मार्टफोन विकल्प बनाएगा । इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और कुछ फीचर्स हमारे हाथ लगे हैं जो बेहद ही धांसू है । टिप्स्टर से मिली स्मार्टफोन की सभी जानकारी को पूरी तरह से देखने के लिए बने रहिए हमारे साथ ।
OnePlus 12R is likely to be the predecessor of OnePlus 11R ( oneplus 12R होगा Oneplus 11R का प्रीडिसेसर)
OnePlus 12R : टिप्स्टर से मिली खबर के अनुसार OnePlus 12R, OnePlus 11R का सक्सेसर होने वाला है । यह स्मार्टफोन 11R का अपडेटेड वर्जन होगा, जो बेहतरीन फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ यूजर्स को खूब पसंद आएगा । इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी की जानकारी हमें टिप्स्टर के द्वारा मिल चुकी है, इस स्मार्टफोन को एडवांस फीचर से लैस किया जाएगा और बेहतरीन कैमरा सेंसर भी दिए जाएंगे, जो सैमसंग और ऑप्पो की परेशानियां बढ़ा देंगे ।
OnePlus 12R to bring 50MP OIS camera (OnePlus 12R मे मिलेगा 50MP OIS कैमरा)
OnePlus 12R camera details : वनप्लस अपने इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेंसर ट्रिपल मॉड्यूल के साथ दे सकती है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर से लेस हो सकता है साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्टेड कैमरा के तौर पर दिया जाएगा । इस स्मार्टफोन में सेल्फिस और वीडियो कॉलिंग के लिए हमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है, जो शानदार पिक्चर्स क्लिक करेगा । इस स्मार्टफोन के रियर कैमरास 8k वीडियो @30fps पर शूट करने में सक्षम होंगे ।
OnePlus 12R got a 100W supervooc charger (OnePlus 12R मे होगा 100W सुपरवूक चार्जर)
OnePlus 12R battery capacity : OnePlus अपने इस नए स्मार्टफोन में लंबा पावर बैकअप देने वाली बैटरी देगी । इस स्मार्टफोन में हमें तीन दिनों तक चलने वाली 5500mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 100 वोल्ट सुपरवूक चार्ज सपोर्ट के साथ लोगों को खूब राहत देगी । टिप्स्टर से मिली जानकारी के अनुसार 100 वोल्ट का ये फास्ट चार्जर स्मार्टफोन को 30 मिनट में 90 फ़ीसदी चार्ज कर देगा ।
OnePlus 12R colud bring a snapdragon processor (OnePlus 12R मे मिल सकता है स्नेपड्रेगन प्रोसेसर)
OnePlus 12R leaked features : ऑफिशियल टिप्सटर यशवंत ब्रार द्वारा इस स्मार्टफोन में मिल रहे फीचर्स और लॉन्च को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है । ब्रार की माने तो यह स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 gen 2 Soc से लैस होगा । इस स्मार्टफोन में बेहतरीन क्वालिटी डिस्प्ले भी दी जाएगी । OnePlus 12R मे मिलने वाले प्रोसेसर और डिस्प्ले का कोंबो गेमिंग लवर के लिए बेहतरीन होने वाला है । यह स्मार्टफोन लेटेस्ट OS एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड OxygenOS 14 पर वर्क करेगा । साथ ही OnePlus 12R स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला है ।
OnePlus 12R 5G’s display, storage and price (OnePlus 12R की डिस्प्ले, स्टोरेज और कीमत)
OnePlus 12R leaked specs : OnePlus 12R स्मार्टफोन में शानदार क्वालिटी 1.5K डिस्प्ले देखने को मिल सकती है । इस स्मार्टफोन में 6.74 इंचेज का कर्व्ड डिस्प्ले full HD+ रेजोल्यूशन और डायनामिक 120hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिलेगा । जैसा की टिप्सटर ने बताया है यह स्मार्टफोन 11R का सक्सेसर होने वाला है, इस स्मार्टफोन में भी हमें 8GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं । वनप्लस का वनप्लस 11R स्मार्टफोन ₹39,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था । OnePlus 12R स्मार्टफोन भी ₹40,000 की शुरुआती कीमत के साथ लौंच हो सकता है ।
OnePlus का ये फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन OnePlus 12R अगले साल जनवरी या फरवरी मे लौंच हो सकता है । कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के बारे मे कोई भी जानकारी ऑफिशियली नही बताई गई है ।