NexGen Energia: कीमत सिर्फ 36,990 रुपये, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका

हमारे देश के ऑटो सेक्टर में ईवी की डिमांड में तेजी देखने को मिली है। इस सेक्टर में कई सारे प्रीमियम और एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है जिसे हर कोई अफोर्ड भी नहीं कर सकता है। लेकिन देश के स्टार्टअप कंपनी NexGen Energia ने ईवी मार्केट में अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिवील किया है। आगे इस पोस्ट में इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चर्चा करने वाले है।

NexGen Energia Electric Two Wheeler 

यह भारतीय ईवी मार्केट के सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासकर करीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए लांच किया है। कम्पनी के चेयरमैन पीयूष द्विवेदी ने कहा कि इसका उद्देश्य पर्यावरण के हित में प्रत्येक भारतीय नागरिक को इलेक्ट्रिक वाहन उपलब्ध कराना है।

NexGen Energia Electric Two Wheeler 
NexGen Energia Electric Two Wheeler 

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया ने महज 36,990 रुपये में अपना किफायती दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार में उतारा है जो इस कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है।

देने वाली 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी

इसके साथ कंपनी का उद्देश्य चालू वित्त वर्ष में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री करना और 500 से ज्यादा डिस्ट्रिब्यूटर नेटवर्क स्थापित करने के साथ ही ईवी सेक्टर में लगभग 50,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी देना है। 

इसके साथ कंपनी क्या अभी प्लान है कि आने वाले समय में अब तक के सस्ते इलेक्ट्रिक कार को इस सेक्टर में लॉन्च करना है जिसकी कीमत ₹500000 के आसपास होने वाली है।

क्या है खास ?

दरअसल, यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कम से कम बिजली खपत में बेहतर रेंज ऑफर करेगी और इसमें बैठने के लिए कंफर्टेबल सीट के साथ-साथ पीछे की तरफ सोकर भी दिया गया है और इसमें जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लैस किया गया है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही लोगों के बीच पसंद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

जवान दिलों की धड़कने बढ़ाने आई ये Tata की लग्जरी कार, झक्कास फीचर्स के साथ इंजन भी जबरदस्त…

Hero Mavrick 440: धांसू लुक के साथ भारतीय बाजार में धूम मचाने को है तैयार, जानें कीमत

मात्र ₹7,000 की कीमत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता Realme का नया स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी में बेस्ट

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment