MXMoto M16 Electric Cruiser Bike: तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी MXMOTO ने शानदार क्रूज़र बाइक को लॉन्च किया है। यह अब तक की सबसे शानदार क्रूज़र बाइक में से एक होने वाली है जिसे खरीदने पर आपको शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
कंपनी ने तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक M16 को लॉन्च किया है जिसपर कई सारे ऑफर दिए जा रहे है। आगे इस पोस्ट में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।
MXMoto M16 Electric Cruiser Bike
कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को खासकर आज के यंग जनरेशन के लिए डिजाइन किया है। इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन होने वाले हैं। सबसे खास बात इसमें यह है कि इसमें एडवांस लीथियम बैटरी का इश्तेमाल किया है और ये बैटरी स्मार्ट App टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली बैटरी है, जो सुरक्षा के लिए काफी अच्छी है। वही कंपनी M16 बाइक की बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है।
Specification | Details |
---|---|
Name | MX Moto M16 Electric Bike |
रेंज | 220 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 120 kmph |
मोटर | 4000 वाट के बीएलडीसी मोटर |
बैट्री पैक | 3.86kwh की बड़ी लिथियम आयन |
कीमत | 1,22,000 रुपए |
इस पावरफुल लिथियम आयन बैटरी के साथ 4000 वॉट वाली BLDC हब मोटर को जोड़ा गया है जो 140Nm का मोटर टॉर्क पैदा होता है। इस बैटरी की कंवर्जन एफिशिएंसी 98 फीसदी की है।
बेहतर है रेंज और टॉप स्पीड
इसमें कम्पनी ने दावा किया है कि यह क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में करीब 160 किमी से लेकर 220 किमी तक का सफर तय कर सकती है. ये बाइक को उसके मोड में चलाने पर डिपेंड करता है। इसकी टॉप स्पीड में 80 से 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रहने वाली है।
इसके बैटरी को 3 घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज कर सकते है। यह अब तक की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक क्रुजर बाइक में से एक है। इतना ही नही कम्पनी का दावा है कि सिंगल चार्जिंग पर ये बाइक सिर्फ 1.5 यूनिट बिजली खर्च करती है।
मात्र 999 रुपए में करे बुक
वैसे कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपए की टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। वही इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,22,000 रुपए है।