Moto E13 जोरदार फीचर्स और काफी कम कीमत में होगा लॉन्च, Moto E13 के फिचर्स और कीमत देखे

Moto E13 Price in india: मोटरोला कंपनी भारत में जल्द ही 5000mAh की पावरफुल बैटरी और अन्य धांसू फीचर्स के साथ नया Moto E13 smartphone लॉन्च करने जा रही है। मोटरोला कंपनी द्वारा लांच किए जा रहे Moto E13 smartphone की कीमत 7000 रूपए से कम बताई जा रही है। मोटोरोला कंपनी ने दावा किया है कि Moto E13 smartphone भारत में 8 फरवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा। Moto E13 smartphone में आपको 5000mAh की बैटरी समेत और भी जोरदार फिचर्स मिलेंगे। खास बात यह है कि Moto E13 मोबाइल की कीमत 7000 से कम है। चलिए नजर डालते हैं Moto E13 स्मार्टफोन के फीचर्स, कैमरा और कीमत पर।

Moto E13 Price in india ( Moto E13 स्मार्टफोन की कीमत )

Moto E13 स्मार्टफोन: my smart price की रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला के स्मार्टफोन Moto E13 की कीमत भारत में 6,499 रूपए और 6,999 रूपए तक हों सकतीं हैं। Moto E13 smartphone launching date 8 फरवरी 2023 बताई जा रही है। Moto E13 स्मार्टफोन की सेल Flipkart के माध्यम की की जाएगी। भारतीय ग्राहकों को मोटोरोला का Moto E13 स्मार्टफोन 2GB/4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ प्राप्त हो सकेगा।

Moto E13 smartphone specification ( Moto E13 स्मार्टफोन के फीचर्स )

Moto E13 Specifications:Moto E13 स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड operating system पर कार्य करेगा। Moto E13 स्मार्टफोन में HD+ रेजलूशन वाला IPS LCD का 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा जो 60Hz रिफ्रेश रेट पर सपोर्ट करेगा। Moto E13 स्मार्टफोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच भी दिया जा रहा है। खास बात यह है कि Moto E13 मोबाइल में Power के लिए Unisoc T606 का प्रोसेसर दिया गया है।

Moto E13 smartphone Camera Quality ( Moto E13 मोबाइल की कैमरा क्वालिटी )

Moto E13 smartphone camera: Moto E13 स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है और Moto E13 मोबाइल में बैक साइड में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। Moto E13 में LED Flash light के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।

Moto E13 smartphone Battery ( Moto E13 मोबाइल बैटरी )

Moto E13 smartphone Battery power: Moto E13 smartphone में कंपनी द्वारा 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो कि 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगी। Moto E13 smartphone को और भी आकर्षित बनाने के लिए कंपनी द्वारा स्मार्टफोन में हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी प्रदान की है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment

Vivo V27 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, Flipkart पर उपलब्ध होगी सेल
Vivo V27 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, Flipkart पर उपलब्ध होगी सेल