Innova जैसे लूक मे Maruti Wagon R की खचाखच फीचर्स वाली कार 

इंडियन मार्केट में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बहुत सारी गाडियां लांच हो रही है। जिनमें से एक इनोवा के जैसे दिखने वाली  Maruti Wagon Rभी तगड़े फीचर के साथ इंडियन मार्केट में पेश हुई है। जो काफी किफायती है। ये Maruti Wagon R के ZXI AMT 1.2 आम लोगों इस कार को आसानी से कम कीमत पर आप भी खरीद सकते हैं। आइये हम इसके तगड़े फीचर और शानदार इंजन के बारे में जानते हैं।

Maruti ZXI AMT 1.2 के Feature

इस शानदार फोर व्हीलर गाड़ी में तगड़े फीचर देखने को मिलते हैं। जैसे की  341 लीटर का शानदार बूट स्पेस मिलता है। साथ में 32 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है। इसमें आपको तगड़ा इंजन 1197c  का दिया गया है जो काफी पॉवर फुल है।

Maruti ZXI AMT 1.2
Maruti ZXI AMT 1.2

Maruti ZXI AMT 1.2 का दमदार Engine

इस दमदार कार में जबरदस्त पावर देने के लिए इसमें इंजन 1197c तगड़ा इंजन दिया गया है। जो 88.50 bhp की अधिकतम पावर तथा 193 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह धाकड़ लुक वाली कार में 5 सीटर वाली हैचबैक गाड़ी जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है।

Maruti ZXI AMT 1.2 की शानदार रेंज

मारुति की इस वेरिएंट में अगर हम इसके रेंज की बात करे तो इसमें तगड़ा माइलेज देखना को मिलता है। जिसमें की शानदार मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

Maruti ZXI AMT 1.2 किफायती कीमत 

 यह Maruti Wagon R  मिडिल क्लास फॅमिली के लिए कम रेंज में तगड़े फीचर वाली फोर व्हीलर कार पेश हुई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत  लगभग  6.78 लाख़  है।  और साथ में इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपए हैं.  मारुति के सबसे कम VARIANT की कीमत ₹ 5.99 लाख है.

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment