भारतीय स्मार्टफोन कंपनी ने लौंच किया तड़कता भड़कता स्मार्टफोन, आते ही देने लगा OnePlus को टक्कर, 66W का चार्जर और 50MP का है कैमरा

Lava agni 2 : Lava एक भारतीय स्मार्टफोन कम्पनी है । Lava अपने अलग थलग स्पेक्स और फीचर्स के लिए जाना जाता है । Lava बाकी स्मार्टफोन की तुलना मे काफी पिछड़ चुका था । अभी हाल ही मै lava अपने नये स्मार्टफोन LAVA Agni 2 के साथ मार्केट मे केमबेक कर रहा है, जो आते ही OnePlus को खासी टक्कर दे रहा है । Lava Agni 2 को देखकर ये लगता है की lava बाकी विदेशी कम्पनियों के स्मार्टफोन की छुट्टी कर देगा । चलिए देखते है Lava Agni 2 के फीचर्स, क्या उतर पाएगा अपने नाम पर खरा ।

Lava Agni 2 की कीमत 20,000₹ से भी है कम
( Lava Agni 2 price in india )

LAVA Agni 2 price review : LAVA Agni 2 मे आपको इसके नाम के जैसे है आग लगाने वाले फीचर्स मिलेंगे । Lava कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ फिरसे मार्केट मे होडा होड़ मे लगी है । Lava Agni 2 मे आपको उम्दा फीचर्स कम दामो मे देखने को मिलेंगे, कंपनी मार्केट मे अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दे रही है, साथ मे कीमत भी है काफी कम ।

Lava Agni 2 camera quality, ( Lava Agni 2 कैमरा क्वालिटी )

LAVA Agni 2 camera : Lava agni 2 आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमे 50MP का प्राईमेरी कैमरा, 8MP का इन-डेप्थ कैमरा साथ मै 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है । साथ मै बेहतरीन वीडियो कालिंग और सेलफीस के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है । जो 30 fps तक रेकॉर्ड कर सकता है ।

Lava Agni 2 battery and price, ( Lava Agni 2 बैटरी और कीमत )

Lava Agni 2 price & battery : lava agni 2 मै आपको 4700 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है, जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ 66W का superfast चार्जर मिलेगा जो इसे 0 से 50% मात्र 16 मिनट मे चार्ज कर देता है । बात करे इसकी कीमत की, एक स्पेशल औफर के चलते ये 21,999 ₹ की कीमत वाला स्मार्टफोन आपको मात्र 19,999₹ मे देखने को मिलेगा, यहाँ आपको 2 हजार ₹ तक की भारी छुट मिल रही है ।

Lava Agni 2 specifications ( Lava Agni 2 की विशेषताएँ )

Lava Agni 2 specs : Lava Agni 2 स्मार्टफोन मै आपको 6.78 इंचेस् का बड़ा डिस्प्ले जो 120Hz के दमदार रेफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, देखने को मिलेगा । Lava Agni 2 स्मार्टफोन मे हमे बढ़िया पेरफॉर्मांस और गेमिंग के लिए इसमें MediaTek Domencity 7050 का दमदार प्रोसेसर मिलता है । जो आपको बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ स्मुथनेस भी देगा । Lava Agni 2 मे आपको 8GB + 8GB* RAM और 256GB का स्टोरेज भी मिलता है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment