IQOO अपने दो नये स्मार्टफोन IQOO Z8 और IQOO Z8X को कर चुकी है फुल्ली पैक । 3C सर्टिफिकेशन के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस पर हुआ लिस्ट ।
IQOO Z8 and IQOO Z8X new upcoming smartphone : IQOO ने अपने दो नए धुरंधर स्मार्टफोन को 3C सर्टीफिकेशन के साथ गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस पर लिस्ट कर दिया है । सितंबर महीने में इन दोनों स्मार्टफोंस को चाइनीस मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा, लौंच के बाद कुछ ही महीनों के अंदर इसे ग्लोबली लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने हामी भरी है ।
IQOO Z8 को मिला 3C सर्टिफिकेशन
IQOO Z8 launch update : IQOO स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2314A के साथ गीकबेंच पर देखा गया था । इसी स्मार्टफोन को 3C डेटाबेस और गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस लिस्ट में भी देखा गया है । 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस ने इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को लीक किया है जो इस प्रकार होंगे ।
IQOO Z8 के कैमरा और बैटरी कैपेसिटी है धांसू
IQOO Z8 camera & battery details : IQOO Z8 स्मार्टफोन में यूजर्स को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा OIS फीचर के साथ मिलने वाला है साथ ही स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेस कैमरा भी दिया गया है जिससे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है । स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 5000mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम के साथ मिलने वाली है ।
IQOO Z8 मे होंगे ये बेहतरीन फीचर्स
IQOO Z8 has these features : IQOO Z8 स्मार्टफोन मैं 6.64 इंच की LCD पैनल डिस्पले FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 144hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलने वाली है । स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड Origin OS3.0 पर वर्क करेगा । परफॉर्मेंस आदि को मेंटेन करने के लिए इस स्मार्टफोन में Dimensity 7200 प्रोसेसर मिलने वाला है । IQOO Z8 स्मार्ट फोन 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलने वाला है ।