Holi Dhamaka: ₹48,000 डिस्काउंट में यहां से खरीदें iPhone 14, जानें डिटेल्स

यदि आप भी आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक काफी बढ़िया मौका है। अभी आप 48000 के डिस्काउंट रेट के साथ आईफोन 14 को खरीद सकते हैं। मौके पर आईफोन के ऊपर फ्लिपकार्ट पर बढ़िया डील चल रही है जिसमें आपको भारी मात्रा में डिस्काउंट मिल रहा है। आईफोन खरीदने वालों के लिए गोल्डन चांस हो सकता है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट

iphone को आप 48000 के डिस्काउंट के साथ अभी 31 मार्च तक खरीद सकते हैं। यह ऑफर फ्लिपकार्ट की दिया जा रहा है। आपको बता दे की फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट के ऊपर अभी बिग बचत डेज की सेल चल रही है ऐसे में आप सस्ते में स्मार्टफोन के साथ-साथ बाकी गैजेट्स भी खरीद सकते हैं।

iPhone 14 discount
iPhone 14 discount

क्या क्या मिलेंगे फिचर्स

आईफोन 14 में आपको A15 बायोनिक चिपसेट मिलती है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलती है जिसका रेजोल्यूशन 2532*1170 होने वाली है। 12 mp डुएल कैमरा के साथ यह आता है और इसके साथ 128gb, 256gb, 512gb स्टोरेज वेरिएंट मिलती है। इसमें आपको 3279mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है।

कैसे मिल रहा डिस्काउंट

अभी फ्लिपकार्ट के ऊपर आईफोन 14 की कीमत 128 जीबी वेरिएंट मॉडल पर 69,900 रुपए है। इसके ऊपर 15% की छूट मिल रही है और साथ में बैंक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। बैंक ऑफर के तहत आपको आईडीएफसी एचएसबीसी और कोटक बैंक कार्ड के ऊपर 10% की छूट मिल रही है।

यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो यहां से 5% का कैशबैक एक्सट्रा मिल जाता है। इस स्टील का फायदा आप ऑनलाइन ऑर्डर के साथ उठा सकते हैं सारे एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट मिलने के बाद इस फोन के ऊपर आपको टोटल 48000 का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ भी मिल रहा है यदि आप पुराने फोन को सही कंडीशन में एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसकी पूरी वैल्यू आपको मिल जाएगी।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

4 thoughts on “Holi Dhamaka: ₹48,000 डिस्काउंट में यहां से खरीदें iPhone 14, जानें डिटेल्स”

  1. नमस्कार, आईफोन 14 किसी अन्य शॉप पर भी उचित मूल्य Offer में मिल रहा है। यदि हां तो अवश्य बताएं। धन्यवाद ।।
    राजपाल सोलंकी जी।।
    Chiropractor बुराड़ी दिल्ली।।
    स्पेशियलिस्ट रीढ़ हड्डी में
    दबी हुई नस का ईलाज।।

    Reply

Leave a Comment