Infinix Note 30 5G Offer: फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, 108MP कैमरा वाला फोन मिल रहा इतना सस्ता

Infinix Note 30 5G Offer price: फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर Infinix Note 30 5G पर ऑफर ,इसे आप काफी कम पैसों में खरीद सकते है ।14999 रुपये का फोन फ्लिप्कार्ट दे रहा है आपको सिर्फ 13499 रुपये में।इसके साथ साथ आपको बैंक ऑफर भी मिल सकता है।अगर आप 5G फोन लेने का विचार बना रहे है, तो आपके लिए इससे अच्छा ऑफर कोई नहीं होगा । इन्फिनिक्स फोन जिसमे आपको जबरदस्त कैमरा और फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। ऐसा फोन  आपको इतने कम रेट में कही नहीं मिलेगा ।

Infinix Note 30 5G फोन की चल रही  है flipkart पर सेल जिसमे आपको बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है ।इस 5G phone में  4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज है

इस शानदार ऑफर के बारे मे जानने के लिए आगे पढ़े।

क्या है Infinix Note 30 5G फोन पर ऑफर?

Infinix Note 30 5G को कम कीमत में दे रहा है आपको फ्लिप्कार्ट ।इसकी कीमत 14,999 rs हैं,पर इस ऑनलाइन फ्लैटफॉर्म पर ये फोन आपको मिलेगा सिर्फ 13,499rs में। इसमें आपको बैंक ऑफर भी मिलेगा अगर आप पास bank of baroda का credit card इस्तेमाल करते है तो आपको 1500rs की और छूट दी जाएगी ।

क्या है Infinix Note 30 5G फोन पर एक्सचेंज ऑफर?

Infinix Note 30 5G : आप कोई पुराना स्मार्टफोन चला  रहे हैं ,तो आप अपने  पुराने फोन को बदलकर इस 5G फोन को सस्ते में ले जा  सकते हैं। फ्लिपकार्ट आपको इस फोन  पर 12,850 रुपये डिस्काउंट दे रहा हैं। यह कीमत वेबसाइट पर लिस्ट कीमत मतलब 13,499 रुपये पर अप्लाई की  जाएगी ।अगर आप एक्सचेंज ऑफर लेना चाहते है तो इसमें आपको  कुछ नियम और शर्तो का पालन करना होगा। एक्सचेंज फ़ोन  की कीमत आपको तभी पूरी मिलेगी ,जब आपका पुराना  फोन ठीक होगा यानी कंडीशन सही होगी ।

क्या है Infinix Note 30 5G फोन की खूबियां?

Infinix Note 30 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ IPS डिस्प्ले है।यह मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है, इसके साथ साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी  है। Infinix note 30 5G में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।इसमें  45W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh की बैटरी  मिलती है।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment