अगर खरीदना चाहते हैं electric scooter तो यही है सही मौका, मिलेगा ₹10000 की भारी डिस्काउंट 

आप सभी को बता दे की एक तरफ electric scooter की कीमतों में दिन प्रतिदिन तेजी आती दिखाई दे रही है दूसरी और देश की सबसे बड़ी स्कूटर निर्माता एवं विक्रेता कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट की कीमतों में 10 हजार तक की कटौती की है। लिहाजा अगर आप भी यह स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह मौका आप सभी के लिए बेहतर साबित होने वाला है। आप न सिर्फ शानदार स्कूटर को अपने घर लेकर जाएंगे। बल्कि बिल्कुल ₹10000 की बड़ी बचत भी कर पाएंगे। 

दरअसल बात यह है कि इलेक्ट्रॉनिक दोपहिया वे निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रॉनिक ने सोमवार को अपने प्रवेश स्तर के मॉडल S1 एक्स के सभी संस्करण की कीमत में ₹5000 से लेकर ₹10000 तक की बड़ी कटौती कर दी है। जिससे ग्राहकों में बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी में इस कटौती के साथ ही ओला का एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अब परंपरागत स्कूटर मॉडल के आसपास तक पहुंच गया है। तो आईए जानते हैं कितने में लॉन्च हुआ था। यह स्कूटर और क्या है इसकी कीमत? 

electric scooter
electric scooter

जाने कब लांच हुआ था यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

आप सभी को बता दे की ओला ने S1 एक्स के मॉडल को इस साल फरवरी में 79,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अगर हम बात करें इसके सबसे बड़े उन्नत संस्करण की कीमत की तो इसकी कीमत 1,09,999 रुपया रखी गई थी। ओला इलेक्ट्रॉनिक के मुख्य विवरण अधिकारी अंशुल खंडेवाला ने कहा है कि इस प्रवेश स्तर के स्कूटर की कीमत तत्काल काम कर दी गई है, और अगले सप्ताह में इसकी आपूर्ति से इसे फिर वापस शुरू कर दिया जाएगा। 

जाने कितनी रखी गई है इसकी कीमत

कटौती की घोषणा के बाद इस वर्जन के शुरुआती मॉडल की कीमत 69,999 रुपये हो गई है, वहीं टॉप मॉडल की कीमत अब 99,999 रुपये होगी। खंडेलवाल ने कहा, हमारा अनुभव है कि भारत बहुत कुछ चाहता है। भारत एक ऐसा शुल्क चाहता है जिस पर खरीदार वास्तव में ईवी अपना सकें और एक आम आदमी बन सकें।

ई-स्कूटर का खर्च पेट्रोल के समान होना चाहिए

खंडेलवाल ने कहा, बिजली से चलने वाले स्कूटर की सामान्य कीमत 1 लाख रुपये है, खरीदारों की प्रतिक्रिया यह है कि जब इसकी कीमत पेट्रोल स्कूटर के बराबर हो जाएगी, तो वे इस पर विचार कर सकते हैं। इसी राय को ध्यान में रखते हुए खर्चे कम करने का फैसला किया गया है। जाहिर है ग्राहक अब इस बात पर विचार नहीं करता कि वह अगले पांच वर्षों में कितनी खरीदारी करेगा। इसके बजाय, वह आज ही भुगतान की जाने वाली फीस के बारे में अधिक सोचता है।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment