BMW G310 RR 160Kmph की तेजी पर खरीदे अपनी पसंदीदा बीएमडब्ल्यू की जबरदस्त सुपर बाइक, जाने पूरी जानकारी।

BMW G310 RR : बीएमडब्ल्यू दुनिया भर में सबसे जाने-माने कंपनी यह अपने प्रीमियम और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली मशीन के लिए सबसे अधिक प्रचलित है। बीएमडब्ल्यू ने अपनी G310 RR मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी के साथ मिलकर बनाई इसलिए आप देखेंगे कि इसमें बीएमडब्ल्यू का डिजाइन वह टीवीएस की टेक्नोलॉजिकल एक्सपर्ट देखने को मिलती है।

BMW G310 RR आकर्षक और शानदार लुक

बीएमडब्ल्यू में आपको हेड टर्निंग डिजाइन देखने को मिलेगी जो बाइक की स्पीड अग्रेशन को प्रस्तुत करती है। अगर हम इसके लोक की बात करें तो इसमें शार्प लाइन एयरोडायनेमिक फायरिंग व उपस्वेप्ट टेल सेक्शन देखने को मिलेगा। साथी बाइक में बीएमडब्ल्यू का फ्लैगशिप एस 1000RR भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको फ्यूल टैंक और फिलिप ऑन हैंडल के साथ-साथ आगे एलईडी हेडलाइट वह टेल लाइट देखने को भी मिलेगी।

BMW G310 RR आधुनिक फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। जो स्पीड फ्यूल गैस आरपीएम और गैर सिलेक्शन जैसी जानकारी को आसानी से बताता है सबसे मजेदार बात यह है। कि इसमें आपको चार रीडिंग मोड मिलते हैं- स्पोर्ट, ट्रैक, रेन, अर्बन।

BMW G310 RRशानदार पावरफुल परफॉर्मेंस

अगर हम इस बाइक की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें हमें 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन मिलता है। इस बाइक में योर पावरफुल इंजन 34 एचपी पावर और 27mn का पिक टार्क उत्सर्जित करता है। जबरदस्त और पावरफुल इंजन के साथ 160Kmph की मजेदार स्पीड और साथ ही 300Kmpl का माइलेज इस बाइक में देखने को मिलता है।

BMW G310शानदार और किफायती प्राइस

BMW G310 काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। अगर हम इसके फीचर्स के देखते हुए इसकी कीमत की बात करें तो भारत में मात्र 3 लाख 4,304 रूपए एक्स शोरूम से यह बाइक शुरू होती है। अगर हम अगर नजर डालें इसके टॉप वैरियंट की कीमत पर तो ज्यादा फर्क नहीं देखते हुए मात्र 3 लाख 4,900 रूपए एक्स शोरूम तक इसकी प्राइस जाती है।

मेरा नाम महेंद्र व्यास है, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल का अनुभव हैं, अब मैं itstechgyan.com के साथ बतौर एडिटर के रूप में काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग और सटीक न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। मुझसे कांटेक्ट कर सकते हैं [email protected]

Leave a Comment