ईवी इंडस्ट्री की सेकंड सबसे बड़ी। कंपनी Ather Energy ने इस सेक्टर में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च कर दिया है जो एक फैमिली स्कूटर है। यह कंपनी के 450 सीरीज के बाद ब्रांड की दूसरी बिल्कुल नई पेशकश है। इसमें सबसे बड़ी सीट और 56 लीटर का स्टोरेज स्पेश दिया जा रहा है जिसमें आप अपने जरूरत के सारे सामान रख सकते हैं।
तेजी से बढ़ती ईवी की डिमांड को पूरा करने के लिए मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta को लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ख़ासतौर पर भारतीय परिवारों की जरूरत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आगे इस आर्टिकल में इसमें दिए जाने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने वाले हैं।
Ather Rizta Family Electric Scooter
Ather Rizta में कंपनी ने कमाल की तकनीक और फीचर्स का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बाकियों से बिल्कुल अलग बनाता है. कंपनी के को-फाउंडर और CEO तरूण मेहता का कहना है कि, ये नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर चालक और सहयात्री को बेहतर सीटिंग स्पेश प्रदान करेगा.
इसमें कंपनी की ओर से इस Ather Rizta को दो वेरिएंट्स Rizta S और Rizta Z में पेश किया है। दोनो में अलग अलग बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। Rizta S में छोटा बैटरी पैक (2.9 kWh) दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 121 किमी (105 किमी की रेंज) तक की रेंज देता है. वहीं Rizta Z में बड़े बैटरी पैक (3.7 kWh) का विकल्प मिलता है जो कि सिंगल चार्ज में 160 किमी (125 किमी की रेंज) तक का सफर करने में सक्षम है।
कंपनी का कहना है कि इसमें कई खास सुविधाएं मिलती हैं जो इसे बाकी स्कूटर से अलग बना देती हैं। इसमें TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। एथर ने 450X से लेकर रिज्टा तक में पार्क असिस्ट, ऑटो हिल होल्ड जैसे फीचर्स को बरकरार रखा है। इसमें स्मार्ट ईको और जिप मोड मिलते हैं।
कितने कीमत पर किया गया है लॉन्च
कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 10,99,99 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है जिसे आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट से मात्र 999 की टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी कंपनी इसी साल के जुलाई महीने से शुरू करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: