Yamaha का सबसे पावरफुल स्कूटर मिलेगा इतनी कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

जैसे कि आप सभी को पता है कि Yamaha एक जापानीस कंपनी है। जिनकी मार्केटिंग केवल न भारत में बल्कि इसके अलावा उनकी मार्केटिंग विश्व में देखने को मिलती है। और लगभग यह सभी देश में अपनी बेहतर कब्जा बना रखी है। क्योंकि इनके द्वारा मैन्युफैक्चरिंग किए गए टू व्हीलर की मांग मार्केट में हमेशा अत्यधिक मात्रा में देखने को मिलती है।

यह कंपनी अपने परफॉर्मेंस के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। जिनकी मार्केटिंग भारतीय बाजार में 2001 से शुरू की गई थी। यदि आप भी यामाहा मोटर्स के दीवाने हैं तो इस आर्टिकल में Yamaha Ray ZR के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया है। जिसे आप पढ़ कर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

ALL New Yamaha RAY-ZR 125 scooter

Yamaha की Ray ZR आकर्षक डिज़ाइन

यदि इसकी डिजाइन की चर्चा की जाए तो काफी बेहतर तरीके से इन्हें आधुनिक तकनीकी को देखते हुए मैन्युफैक्चरिंग की गई है। जो की स्टर्डी और एग्रेसिव से इन से लैस किया गया है। इनकी सुंदर्ताओं का बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इनमें आइकोनिक LED हेडलाइट और पोजीशन लाइट देखने को मिलती है। जो की काफी बेहतर बताई गई है।

दमदार परफॉरमेंस

Yamaha की Ray ZR में अगर परफॉर्मेंस की चर्चा की जाए तो काफी बेहतर बताई गई है। जिसमें आपको 125cc का सिंगल सिलेंडर कोल्ड इंजन देखने को मिलती है। जो की फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को देखते हुए इन्हें बनाई गई है।

इस स्कूटर में पावर जेनरेट करने की क्षमता के बारे में बात करें तो 8.04bhp की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर की पिक टॉक जनरेट करने की काबिलियत रखती है। यह ऑन रोड पर टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आती है। तो वही यदि इसकी की माइलेज की चर्चा करें तो 71.33 किलोमीटर माइलेज देखने को मिलती है।

पैरामीटरविवरण
नामYamaha Ray ZR
इंजन125 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन
पावर8.04 bhp
पीक टार्क10.3 Nm
टॉप स्पीड80 kmph
माइलेज71.33 kmpl

किफायती कीमत

वर्तमान समय में यदि इसकी कीमत की चर्चा की जाए तो काफी बेहतर प्राइस में लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है। यदि इसकी शुरुआती कीमत की चर्चा करें तो 86 हजार रुपए बताई गई है। वहीं यदि इसकी टॉप मॉडल की ओर देखते हैं तो बाद में  90,300 रुपए एक शोरूम प्राइस बताई गई है। यदि आप इसे ईएमआई के माध्यम से खरीदने का मन बना रहे हैं तो मैं बता दो कि आप 17000 का डाउन पेमेंट करके प्रति महीने 2784 रुपए का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कारने होंगे।

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: contact@itstechgyan.com

Leave a Comment