Honda Activa 7G: हाल फिलहाल में होंडा एक्टिवा के द्वारा यह जानकारी सामने आई है कि जो भी उपयोगकर्ता Activa 7G वाहन को खरीदने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनके इंतजार की घड़ी अब हुई समाप्त, क्योंकि होंडा मोटर्स के द्वारा इन्हें भारतीय मार्केट में जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बारे में संपूर्ण खबर एक ही आर्टिकल में चर्चा किया गया है जिसे आप पढ़ कर खुद में साझा कर सकते हैं…
Honda Activa 7G Launch Date का हुआ खुलासा
यदि इस वाहन को लांचिंग के बारे में बात करें तो अभी तक कोई ऑफीशियली जानकारी लोगों के बीच रिपोर्ट सामने नहीं रखी गई है। लेकिन सूत्र के मुताबिक बताएं तो इसकी लॉन्चिंग भारतीय बाजार में अप्रैल महीने 2024 में देखने को मिलने की उम्मीद है।
Honda Activa 7G स्पेसिफिकेशन
होंडा मोटर्स के द्वारा जब होंडा एक्टिवा 6G को मार्केट में लाया गया है। तो उनकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया देखने को मिली है लेकिन कुछ कारण बस इनमें कुछ कमियां भी नजर सामने आई है। जिसे भरपूर करने के लिए कंपनी की ओर से Honda Activa 7G को मार्केट में लाने की योजनाएं बनाई जा रही है।
जिसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ है 109.5 सीसी सिंगल सिलेंडर फाइव स्टॉक और वर्क के साथ ओल्ड इंजन देखने को मिलेगी। जो अधिक शक्तिशाली 7.68 एचपी की पावर के साथ 8.79 मीटर की पिक्चर जनरेट करने की क्षमता इनके पास बताई गई है।
Honda Activa 7G Specifications | |
इंजन | 109.51 CC |
कूलिंग टाइप | एयर |
सिलिंडर | 1 |
अधिकतम पावर | 7.68 BHP |
अधिकतम टार्क | 8.79 Nm |
ब्रेक फ्रंट व्हील | डिस्क टाइप |
ब्रेक रियर व्हील | Drum टाइप |
माइलेज | 55 – 60 KMPL |
टॉप स्पीड | 85 KMPH |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 5.2 लीटर |
Honda Activa 7G Features
यदि इस वाहन में उपलक्ष्मी की बात करें तो इनमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलती है। जैसे एलईडी हेड एवं टेल लाइट, स्टार्ट एंड स्टॉप स्विच, ऑटोमैटिक हेडलैंप ऑन,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल इत्यादि फीचर दी गई है यदि डिजिटल रूप से देखा जाए तो इनमें स्पीडोमीटर ,ट्रिप मीटर ,ऑडोमीटर क्लॉक, फ्यूल गेज के साथ ही लो बैट्री इंडिकेटर ,मोबाइल फोन कनेक्टिविटी तथा सर्विस रिमाइंडर इत्यादि फीचर्स को भी लैस किया गया है। ताकि इसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतर नजर आए।
Honda Activa 7G Range and Top Speed
यदि इस वाहन में प्लॉट टॉप स्पीड की बात करें तो यह 55 से 7 किलोमीटर माइलेज प्रोवाइड करने के साथ यह 85 किलोमीटर ऑन रोड पर टॉप स्पीड के साथ चलती है। यदि फील्ड कैपेसिटी की बात करें तो 5.3 लीटर बताई गई है। ओवरऑल यदि इसकी कुल वजन की चर्चा करें तो 107 किलोग्राम बताई गई है।
Honda Activa 7G Price
Honda Activa 7G Price अगर देखी जाए तो जिस प्रकार से इनमें एक से बढ़कर एक फीचर बैलेंस किया गया है। जिसकेकरण इसकी कीमत में काफी वृद्धि नजर देखने को मिल सकती थी लेकिन कंपनी के माध्यम से ग्राहकों को सेटिस्फाई करने के लिए इन्हें भारतीय बाजार में 75 हजार रुपए में उपलब्ध कराई है। ताकि मिडिल क्लास मैं भी इसे आसानी से आप खरीद पाए।
यह भी पढ़ें: