Samsung Galaxy unpacked 2023 event : Samsung ने किया ऐलान, जल्द करेगी ये प्रीमियम प्रोडक्ट लौंच

Samsung कंपनी जल्द ही एक इवेंट “samsung Galaxy unpacked 2023” जो की 26 जुलाई को शेड्युल किया गया है । इस इवेंट मे samsung अपने नये प्रोडक्ट जिनमे फोल्डेबल स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट वाच शामिल है के बारे मे इंफोर्मेशन रिविल करेगी ।

Samsung Galaxy unpacked 2023 : samsung एक बार फिर टेक एनथुसीएस्ट के लिए नया इवेंट लाई है जहाँ samsung अपने सभी फ्यूचर प्रोडक्ट रिविल करेगी और टेक एनथुसीएस्ट को नया टास्क देगी । सभी टेक एनथुसीएस्ट samsung के इस खास इवेंट के बाद शांत नही बैठने वाले है । ऐसे मे samsung अपने नये प्रोडक्ट जल्द ही भारतीय बाजारों मे लौंच करेगी । Sasmsung Galaxy unpacked 2023 ने बाकी स्मार्टफोन कंपनियों की दिक्कते बड़ा दी है ।

Samsung Galaxy unpacked 2023 इवेंट बढ़ा देगा बाकी स्मार्टफोन कंपनियों की परेशानी

samsung Galaxy unpacked 2023 मे दिखेंगे ये धांसू प्रोडक्ट जिनमे फोल्डेबल स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट वाचेस शामिल होंगी । इस इवेंट के जरिये samsung बाजारों मे बाकी स्मार्टफोन ब्रांड्स की चलती बन्द कर देगा । चलिए देखते है samsung के इस इवेंट मे शॉ होने वाले प्रोडक्ट मे क्या होगा खास ।

1. Samsung Galaxy Z Fold 5

Samsung के इस इवेंट का स्टार स्मार्टफोन बनेगा samsung Galaxy Z Fold 5 । samsung का ये नया फोल्डेबल स्मार्टफोन एक्साईटिंग इंप्रूवमेंट के साथ आने वाला है । इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में नया hinge मेकेनिसम इस्तेमाल किया गया है, जो इसे बंद होने पर भी पूरी तरह से फ्लैटली फोल्ड करेगा जिससे यूजर्स को ज्यादा कंविनिएंट और स्लीकर अनुभव मिलेगा । samsung Galaxy Z Fold 5 इसके प्रीवियस स्मार्टफोन का इंकृमेंटल अपग्रेड होने वाला है ।

2. samsung Galaxy Z Flip 5

Samsung Galaxy unpacked 2023 इवेंट का दूसरा हाईलाइट स्मार्टफोन samsung Galaxy Z Flip 5 होने वाला है । सैमसंग का यह स्मार्टफोन पॉपुलारीटी और अफॉर्डेबिलिटी के लिए जाना जाता है । इस नए मॉडल के स्मार्टफोन में यूजर्स को लार्ज कवर स्क्रीन दिया जाएगा जिससे उन्हें बार-बार इस स्मार्टफोन को पूरा खोलकर इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा । इस अपडेट में डिस्ट्रेक्शन को रिड्यूस किया जाएगा और इसकी बैटरी लाइफ को इंप्रूव करने की बात कही गई है ।

3. Samsung Galaxy Watch 6

सैमसंग की स्मार्ट वॉच को पसंद करने वाले यूजर्स के लिए नई samsung Galaxy watch 6 लौंच की जाएगी । सैमसंग की यह वॉच दो वेरिएंट में आएगी जिसमें standard Watch 6 और watch 6 classic शामिल होंगे । सैमसंग स्मार्ट वॉच के इस अपग्रेड में भी पिछले वाले अपग्रेड की तरह ही रोटेटिंग बेजल अपडेट शामिल होगा । दोनों ही स्मार्ट वॉचेस one UI 5 वॉच स्किन के साथ आएंगी और wear OS 3 पर बिल्ड होगी । सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्ट वॉच कई तरह के हेल्थ फीचर्स ऑफर करेगी जिनमें हार्ट रेट और इंप्रूव्ड स्लिप ट्रेकिंग मिलेगी ।

4. Samsung Galaxy Tab S9

सैमसंग अपने कंपटीशन को बनाए रखने के लिए अपना हाई एंड टेबलेट samsung galaxy Tab S9 भी लौंच करेगी । 2023 में स्मार्ट टेबलेट की बढ़ती पॉपुलारीटिं को देखकर सैमसंग इस टेबलेट को तीन अलग-अलग वैरीअंट में लॉन्च करने वाली है जिसमें Plus और Ultra शामिल होंगे । Tablet S9 मे OLED स्क्रीन और LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी ।

Galaxy Buds 3 को इस इवेंट मे नही दिखाया जाएगा । इन earbuds को samsung S23 FE के साथ अगस्त मे लौंच किया जा सकता है ।

Samsung Galaxy unpacked 2023″ इवेंट टेक एनथुसीएस्ट के लिए थ्रिलिंग ईवेंट साबित होने वाले है जिसमे उन्हे एक से बढ़कर एक नये टेक प्रोडक्ट देखने को मिलने वाले है ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment