Redmi A2 स्मार्टफोन पर e-commerce वेबसाइट Amazon 37% का तगड़ा डिस्काउंट दे रही है । चलिए देखते है Redmi A2 फुल फीचर्स और डिस्काउंट औफर डिटेल्स ।
Redmi A2 new smartphone on sale : Redmi A2 एक लो बजट स्मार्टफोन है, जो मात्र ₹8000 की शुरुआती कीमत के साथ बाजारों मे देखने को मिल रहा है । किफायती दामों के साथ यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर लिस्टेड है । इतने कम दामों में भी Redmi A2 स्मार्टफोन में आपको गजब के फीचर्स मिल जाएंगे और बढ़िया क्वालिटी वाला डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा । तो चलिए देखते हैं, Redmi A2 पर मिलने वाले ऑफर की फुल डिटेल्स ।
Redmi A2 का कैमरा और डिस्प्ले
Redmi A2 camera’s & display : रेडमी A2 स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है जहां दोनों ही कैमरा 8 मेगापिक्सल के होंगे और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है साथ ही इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Redmi A2 में यूजर्स को 6.52 इंच का HD+ LCD, डिस्प्ले120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है । redmi A2 का डिस्प्ले स्क्रैच रेजिस्टेंट ग्लास के साथ आता है और 400nits तक की पीक ब्राइटनेस प्रोवाईड करता है ।
Redmi A2 की बैटरी कैपेसिटी और स्टोरेज
Redmi A2 battery & storage : RedmiA2 स्मार्टफोन एक लोंग लास्टिंग बैटरी के साथ आता है । इस स्मार्टफोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 10 वोल्ट फास्ट चार्जर के साथ आती है । यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरीअंट में अवेलेबल है, पहला 2GB RAM + 32GB स्टोरेज, दूसरा 4GB RAM + 32GB स्टोरेज और तीसरा 7GB RAM (4GB इनीशियल RAM और 3GB वर्चुअल RAM ) + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मे मिलेगा ।
Redmi A2 फीचर्स
Redmi A2 specifications : Redmi A2 स्मार्टफोन कम कीमत में भी मीडियाटेक हेलिओ G36 के दमदार प्रोसेसर के साथ आ रहा है जो 2.2GHz तक की स्पीड देता है । Redmi A2 स्मार्टफोन के साथ इसके बॉक्स मे कंपनी आपको पावर एडेप्टर, सिम ट्रे इजेक्टर और यूएसबी केबल आदि मिल रहे है । यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 Go और एंड्राइड 13 OS सिस्टम पर बेस्ड हैं ।
Redmi A2 डिस्काउंट और औफर डिटेल्स
Redmi A2 offer details : Redmi A2 स्मार्टफोन के अलग अलग वैरिएंट पर Amazone तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है । इसका 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन MRP ₹8,999 के साथ 37% तगड़े डिस्काउंट और ₹5,400 तक एक्सचेंज औफर के बाद सिर्फ ₹299 मे आपका हो सकता है । Redmi A2 का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट MRP ₹10,999 के साथ लिस्टेड है जिसपे 34% का तगड़ा डिस्काउंट और ₹6,900 तक के एक्सचेंज औफर के बाद इस स्मार्टफोन को महज ₹399 मे अपना बना सकते है। यह औफर e-commerce वेबसाइट Amazone पर सिर्फ आज 10PM तक उपलब्ध है ।