Nokia X 30 5G latest smartphone : Nokia हर प्राइस रेंज में एक नए सेगमेंट का स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है, जो लेटेस्ट फीचर्स और शानदार कैमरा सेंसर से लेस देखने को मिल रहे हैं । Nokia अपने नए स्मार्टफोन Nokia X 30 में भी कुछ ऐसे ही नए और शानदार फीचर लेकर आई है । नोकिया का ये स्मार्टफोन वॉटर रेजिस्टेंस क्वालिटी के साथ आता है, जो आपकी पानी में गिरने की चिंता खत्म कर देगा ।
Nokia X 30 की कैमरा क्वालिटी
Nokia X 30 camera : Nokia के इस स्मार्टफोन Nokia क् 30 में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जहां 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है । इसके कैमरास् OIS सपोर्ट सिस्टम के साथ आते है । NOKIA के इस स्मार्टफोन में नाइट विजन का इस्तेमाल किया गया है, जो अंधेरे में भी शानदार क्वालिटी पिक्चर क्लिक करता है । इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स को यूज करने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया ।
Nokia X 30 की बैटरी कैपेसिटी और डिस्प्ले
Nokia X 30 battery & display : Nokia X 30 में यूजर्स को 4200mAh की लोंग लास्टिंग बैटरी दी गई है । जिसके साथ 33W फास्ट चार्जर भी दिया गया है, जो 70 मिनट में इसे 0-100 फुल चार्ज कर देगा । Nokia के इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच की Amoled डिस्प्ले दी गई है जो 90hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है ।
Nokia X 30 की विशेषताएँ
Nokia X 30 features : Nokia X 30 मे बेटर परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcommn snapdragon 695 का धांसू प्रोसेसर दिया गया है । Nokia X 30 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है । nokia x 30 मे कंपनी ने 65% रिसाईक्लैबल प्लास्टिक यूज किया है ।