धीरे –धीरे हर चीज़ पर महंगाई बढ़ने लगी ऐसे में सबसे ज्यदा प्रभाव पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर पड़ा है. अभी लोग इलेक्ट्रिक वाहनों और वैकल्पिक इंधन की गाड़ियाँ खरीदना शुरू कर दिया है. ऐसे में इसी चलन को अपनाते हुए महिंद्रा ने अपनी फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली गाड़ियों को मार्किट में उतारने की तैयारी कर दी है. जी हाँ महिंद्रा ने फ्लेक्स फ्यूल से चलने वाली XUV 300 मार्किट में पेश कर दी है.
आखिर क्या है कार में खास :
अगर बात करें इस XUV 300 की तो यह न इलेक्ट्रिक से चलेगी न किसी डीजल से बल्कि यह चलेगी गन्ने के जूस से तैयार फ्लेक्स फ्यूल से चलेगी. जिससे इंधन के साथ-साथ पैसों की बचत होगी.
मोबिलिटी शो में हुई घोषणा :
2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में, महिंद्रा ने XUV300 फ्लेक्स फ्यूल वैरिएंट शोकेस किया। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ क्योंकि महिंद्रा भारत मोबिलिटी एक्सपो के भव्य मंच पर अपने फ्लेक्स ईंधन वाहनों को प्रदर्शित करने में मारुति सुजुकी और टोयोटा जैसे प्रतिष्ठित वाहन निर्माताओं में शामिल हो गया। आइए एक नजर डालते हैं कि XUV300 में क्या अलग है: XUV300 फ्लेक्स फ्यूल में सिग्नेचर डिज़ाइन दिया गया है यही नहीं इसमें बैठने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है.
पावरफुल है इंजन :
XUV300 फ्लेक्स फ्यूल में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इसका पॉवरहाउस 109bhp और 200Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जो अन्य गाड़ियों के मुकाबले जबरदस्त है। हालाँकि, फ्लेक्स ईंधन के साथ अनुकूलता बनाने के लिए महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं।
इसका मतलब है कि XUV300 फ्लेक्स फ्यूल को E20 से E85 तक के मिश्रण पर कार्य करने के लिए तैयार किया गया है. यही नहीं यह गाड़ी पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है. इसके डिजाईन की बात करें तो इसका डिजाईन रेगुलर XUV की तरह ही है.
इस गाड़ी की कीमत है किफायती :
अगर बात करें इस गाडी की तो इस गाड़ी का प्रोडक्शन 2025 की शुरुआत में होगा. पर अगर इसकी कीमत की बात की जाये तो सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी की कीमत 8 लाख से शुरू होने की सम्भावना है.
यह भी पढ़ें: