Royal Enfield classic 350 के भारतीय मार्केट में दीवाने लाखों की तादाद में हैं। इसके दमदार इंजन, पावरफुल परफॉर्मेंस और अपने किलर लुक से लेकर फीचर्स तक के दीवाने ग्राहक हो चुके हैं। यही कारण है कि हर साल इस बाइक की बिक्री में कंपनी को जबरदस्त इजाफा देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ करनामा कंपनी के Royal Enfield classic 350 के मॉडल ने कर दिया है। दरअसल साल 2023 की तुलना में जनवरी 2024 में इस बाइक की बिक्री 7% के दर से बड़ी है इससे यह साबित होती है कि भारतीय मार्केट में इस बाइक के दीवाने और बढ़ रहे हैं।
7% के दर से बढ़ा Royal Enfield classic 350 की बिक्री
कंपनी के सबसे पसंदीदा Royal Enfield classic 350 के बिक्री में जमकर उछाल आया है। जहां जनवरी 2023 में इस बाइक की 26134 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वही इस साल जनवरी 2024 में इस बाइक की बिक्री में 7% का इजाफा होते हुए कुल 28000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। इस आकरे से साबित होता है कि भारत में Royal Enfield classic 350 का कितना अधिक क्रेज है।
टॉप 5 में से 4 स्थानों पर है रॉयल एनफील्ड का राज
अपने दमदार परफॉर्मेंस के चलते Royal Enfield टॉप 5 में से बिक्री के मामले में टॉप 4 स्थानों पर Royal Enfield का ही कब्जा है. जहां जनवरी 2024 में बिक्री के मामले में Royal Enfield classic 350 टॉप पर मौजूद है, तो वहीं दूसरे स्थान पर Bullet 350 है, तीसरे नंबर पर Hunter 350 जबकि चौथे नंबर पर Royal Enfield Meteor 350 का नाम आता है।
Royal Enfield classic 350 के दमदार फीचर्स
Royal Enfield classic 350 के दमदार फीचर्स की तरफ देखें तो इस बाइक में आपको सिंगल चैनल एब्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर जैसे कई नए और पुराने फीचर्स रॉयल एनफील्ड 350 में देखने को मिलता है।
Royal Enfield classic 350 पावरफुल इंजन
अपने दमदार इंजन की वजह से ही रॉयल एनफील्ड 350 देश भर में भोपाल मचा रही है इसमें आपको 346 Cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है जो की 20.2 bHp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है इसके साथ कंपनी आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स का सपोर्ट भी देती है।
यह भी पढ़ें: