जापान ऑटोमोबाइल सेक्टर की रीड की हड्डी मानी जाती है। क्योंकि इनके द्वारा एक से बढ़कर एक क्वालिटी में टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग करके ग्लोबल लेवल पर पेश की जाती है। हाल ही में जापानी कंपनी के द्वारा एक अनोखा कार का कॉन्सेप्ट लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया है। जो लोगों के बीच काफी बेहतर रिस्पांस एवं असलियत को दिखाती हुई नजर आती है। आईए इस वाहन के बारे में डीटेल्स जानकारी प्राप्त करते हैं। आखिरकार इन्हें इतना क्यों पसंद किया जा रहे हैं…
Mitsuoka M55 का डिमांड एवं लॉन्चिंग का खुलासा
यदि इस वाहन की डिमांड की बात करें तो काफी अत्यधिक मात्रा में देखने को मिलती है। जो बिल्कुल अमेरिका एक्सपोर्ट कार डोज़ चैलेंजर को याद दिलाती है। Mitsuoka M55 की लांचिंग की खुलासा करे तो यह 2025 के अंत तक ऐसा उम्मीद है कि इन्हें लॉन्च किया जाएगा। जिसमें आपको चार गोल हेडलाइट और बड़ी सिग्नल देखने को मिलेगी। वही पीछे की ओर बात कार तो डिजाइन फोर्ड मस्टैंग डिजाइनिंग देखने को मिलती है।
कमाल का इंटीरियर एवं पुराना स्टाइल?
इस वाहन में यदि इंटीरियर बदलाव की बात करें तो एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए इनमें सामान बदला भी की गई है। समान बदलाव के तौर पर इनमें आपको सीटों का डिजाइनिंग एवं ब्रांडिंग काफी बेहतर देखने को मिलती है। कंपनी दावा करती है कि इन्हें मैन्युफैक्चरिंग करते वक्त Honda Civic के एक्सपीरियंस का इस्तेमाल की है। जिसके कारण यह काफी पावरफुल देखने को मिलती है।
जबरदस्त डिमांड से प्रोडक्शन में शामिल हुई Mitsuoka M55
रिपोर्ट अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी की ओर से Mitsuoka M55 को 55वीं सालगिरह की अवसर पर तैयार किया गया है। इसे एक समान है कंपैक्ट कार माना जा रहा था। लेकिन इन्हें बेहतर बदलाव एवं प्रोडक्शन करते समय इनकी जानकारी लोगों के बीच काफी बेहतर बताई गई है। इस फैसले को ग्राहकों के बीच एवं डिमांड पर कंपनी की ओर से इन्हें लाई गई है। जिन्हें इस कार को खरीदने की दिलचस्पी रखते हैं।
सिर्फ जापान में ही बिकेगी ये खास कार
Mitsuoka M55 कि अगर बात की जाए तो इन्हें सिर्फ जापानी कंपनी के द्वारा ही ग्लोबल लेवल पर बेची गई है। यह केवल सिर्फ राइट-हैंड ड्राइव मॉडल में ही उपलब्ध कराई गई है। कंपनी ने इस कार को बनाने के लिए काफी मशक्कत के बाद एक बार फिर से मार्केट में लाने का प्रयास किया है। ताकि लोग इस वाहन से एक बार फिर से प्रेरित हो सके एवं अपनी इच्छानुसार खरीदारी कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: