Oneplus का नया स्मार्टफोन oneplus Nord 3 अमेज़न पर हुआ लिस्ट, लिक हुए फीचर्स बना देंगे इसे सबसे धांसू स्मार्टफोन

Onplus Nord 3 : वन प्लस एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो कम दामों में प्रीमियम फीचर्स देकर ग्राहकों को खूब लुभाती आ रही है। वनप्लस की oneplus nord सीरीज मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक मानी गई है लोग इस सीरीज के मोबाइल फोंस खरीदने के लिए तेय्यार रहते हैं । ऐसे यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है, कि वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन oneplus Nord 3 अमेजॉन पर लिस्ट कर चुकी है, और जल्द ही मार्केट में भी लॉन्च करने वाली है । चलिए देखते हैं वनप्लस नोट 3 के लीक हुए फीचर्स ।

Oneplus Nord 3 की कीमत हो सकती है, काफी कम

Oneplus Nord 3 price : वनप्लस के स्मार्टफोंस हमें 30,000 से ऊपर की रेंज में देखने को मिलते हैं । हालांकि इस प्राइस पॉइंट पर वनप्लस जैसे फीचर्स और कोई भी कंपनी नहीं दे पाती है । यही कारण है कि oneplus को मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोंस मे शुमार माना जाता है । कंपनी ने oneplus Nord 3 की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, मगर इसकी अनुमानित कीमत ₹30000 से कम बताई जा रही है ।

Oneplus Nord 3 की कैमरा क्वालिटी

Oneplus Nord 3 camera : oneplus Nord 3 में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं। Oneplus Nord 3 मे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है ।

Oneplus Nord 3 की बैटरी पॉवर और डिस्प्ले डिटेल्स

Oneplus Nord 3 battery & display : oneplus Nord 3 में हमें 6.7 इंचेज का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 1.4k रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा । साथ ही oneplus Nord 3 में हमें 120hz का क्विक रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर सूत्रों की माने तो oneplus Nord 3 में हमें 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।

Oneplus Nord 3 की अन्य विशेषताएँ

Oneplus Nord 3 specifications : वनप्लस के स्मार्टफोंस, परफॉर्मेंस और डे- टु-डे वर्क के लिए एक बेस्ट चॉइस माने जाते हैं। वनप्लस नॉर्ड 3 में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो यूजर्स को दमदार पेरफॉर्मांस देगा। Oneplus Nord 3 यूजर्स को लाईट ग्रीन कलर मे देखने को मिलेगा ।

दिलखुश सिंह पिछले 3 वर्षों से ऑटोमोबाइल तथा गैजेट इंडस्ट्री में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं। अपने इस फील्ड के अनुभवी लेखक होने के नाते इस इंडस्ट्री की हर खबर पर ये अपनी चौकन्नी नज़र रखते हैं। कई बड़ी मीडिया एजेंसी में काम करने के साथ अब अपने अनुभव को itstechgyan.com पर शेयर कर रहे हैं.

Leave a Comment