Onplus Nord 3 : वन प्लस एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, जो कम दामों में प्रीमियम फीचर्स देकर ग्राहकों को खूब लुभाती आ रही है। वनप्लस की oneplus nord सीरीज मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक मानी गई है लोग इस सीरीज के मोबाइल फोंस खरीदने के लिए तेय्यार रहते हैं । ऐसे यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है, कि वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन oneplus Nord 3 अमेजॉन पर लिस्ट कर चुकी है, और जल्द ही मार्केट में भी लॉन्च करने वाली है । चलिए देखते हैं वनप्लस नोट 3 के लीक हुए फीचर्स ।
Oneplus Nord 3 की कीमत हो सकती है, काफी कम
Oneplus Nord 3 price : वनप्लस के स्मार्टफोंस हमें 30,000 से ऊपर की रेंज में देखने को मिलते हैं । हालांकि इस प्राइस पॉइंट पर वनप्लस जैसे फीचर्स और कोई भी कंपनी नहीं दे पाती है । यही कारण है कि oneplus को मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोंस मे शुमार माना जाता है । कंपनी ने oneplus Nord 3 की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, मगर इसकी अनुमानित कीमत ₹30000 से कम बताई जा रही है ।
Oneplus Nord 3 की कैमरा क्वालिटी
Oneplus Nord 3 camera : oneplus Nord 3 में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जहां 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा देखने को मिल सकते हैं। Oneplus Nord 3 मे वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है ।
Oneplus Nord 3 की बैटरी पॉवर और डिस्प्ले डिटेल्स
Oneplus Nord 3 battery & display : oneplus Nord 3 में हमें 6.7 इंचेज का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 1.4k रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा । साथ ही oneplus Nord 3 में हमें 120hz का क्विक रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, पर सूत्रों की माने तो oneplus Nord 3 में हमें 5000 mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।
Oneplus Nord 3 की अन्य विशेषताएँ
Oneplus Nord 3 specifications : वनप्लस के स्मार्टफोंस, परफॉर्मेंस और डे- टु-डे वर्क के लिए एक बेस्ट चॉइस माने जाते हैं। वनप्लस नॉर्ड 3 में हमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो यूजर्स को दमदार पेरफॉर्मांस देगा। Oneplus Nord 3 यूजर्स को लाईट ग्रीन कलर मे देखने को मिलेगा ।