एम्पेयर इलेक्ट्रिक भारतीय मार्केट की लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्रांड में से एक है। जिनका नेटवर्क 500 से भी ज्यादा देखने को मिलती है। इतना ही नहीं यदि इसकी डीलरशिप की चर्चा करें तो 300 से अधिक बताई गई है। जिनकी शुरुआती 2008 में हेमलता के द्वारा की गई थी। जो की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुके हैं। एम्पेयर मोटर के द्वारा बदलती दुनिया को देखते हुए नई अपडेट के साथ एक बार फिर से एम्पेयर NXG को मार्केट में लाई गई है। जिसमें आपको प्रीमियम फीचर के साथ जबरदस्त माइलेज एवं टॉप स्पीड दिए गए हैं। इसके बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ साझा किया जा रहा है…
आकर्षक डिज़ाइन
ऑटोमोबाइल सेक्टर में आजकल सबसे ज्यादा किसी भी वाहन की फीचर्स के तौर पर चर्चा की जाती है। तो खासकर डिजाइनिंग का बात तो हमेशा देखने को ही मिलता है। यदि एम्पेयर NXG स्कूटर की टेस्टिंग की बात करें तो 2023 में इन्हें शोकेस किया गया था। इसके साथी कंपनी के माध्यम से एम्पेयर NXG लाया गया है। जिसमें आपको बेहतर स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइनिंग देखने को मिलती है। जो की शार्प लाइन और कोड के साथ आता है। इसकी सुंदरता को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए LED हेडलाइट और टेल लाइट का इस्तेमाल किया गया है। जो की काफी शानदार है।
दमदार परफॉरमेंस
एम्पेयर NXG एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसमें आपको बेहतर 6KW पावर के साथ 26 मीटर की फाइटर जनरेट करने की क्षमता इनके मोटर के द्वारा देखने को मिलती है। इनकी परफॉर्मेंस को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इसमें आपको बेल्ट ड्राइव ट्रांसमिशन भी दी गई है। इसमें इनमें फ्रंट में एरिया और डिस ब्रेक दी गई है। उनके तमाम जानकारी कुछ इस प्रकार नीचे वर्णित किया गया है जिससे आप देख सकते हैं।
पैरामीटर | विशेषता |
स्कूटर का नाम | एम्पेयर NXG |
इलेक्ट्रिक मोटर | 6KW पीक पावर, 26 Nm पीक टार्क |
ट्रांसमिशन | बेल्ट ड्राइव |
सस्पेंशन | टेलीस्कोपिक फोर्क (फ्रंट), ड्यूल शॉक अब्सॉर्बेर (रियर) |
ब्रेक | फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक |
किफायती कीमत
प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कि यदि कीमत की चर्चा करें तो काफी किफायती नजर आ रही है। यदि प्रीमियम सेगमेंट में इसकी कीमत की चर्चा की जाए तो अभी तक कोई ऑफीशियली जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन सूत्र के अनुसार बताया गया है कि उनकी कीमत 1.35 लाख रुपए के आसपास हो सकती है वही टॉप मॉडल की कीमत तो 1.5 लाख रुपये एक शोरूम प्राइस बताई जाती है।