Samsung की अपकमिंग 5G स्मार्टफोन सीरीज Galaxy s24 का बेस मॉडल Samsung galaxy S24 को गिकबेंच की लिस्टिंग्स में AI फीचर्स के साथ देखा गया हैं।
Table of Contents
Samsung galaxy S24 new upcoming smartphone : वर्ष 2023 में यूजर्स Samsung की नई स्मार्टफोन सीरीज GALAXY S24 को लेकर काफी ज्यादा खुश होने के साथ ही इस सीरीज के स्मार्टफोन को युज करने के लिए बेताब है। Samsung की इस अपकमिंग 5G सीरीज में हमें तीन मॉडल देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें Galaxy s24, Galaxy s24+ और Galaxy S24 ultra मॉडल देखने को मिलेंगे। हाल ही में गिकबेंच की लिस्टिंग्स पर इस स्मार्टफोन सीरीज के बेस मॉडल Galaxy s24 5G को देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy s24 में AI फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं, जो यूजर्स की एक्सपेक्टशंस को और भी ऊपर और बढ़ाने वाला है। Galaxy s24 स्मार्टफोन बेशक एप्पल की IPHONE 15 सीरीज को बीट करने वाला है। इस स्मार्टफोन में हमें कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले के साथ धांसू कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है, जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। चलिए देखते हैं कौन से वह नए अपडेट्स गिकबेंच की लिस्टिंग्स पर देखने को मिले हैं, जो Galaxy s24 को बनाते हैं और ख़ास।
Samsung galaxy S24 price
Samsung galaxy S24 price : जैसा कि हम आपको बता चुके हैं, Galaxy s24 स्मार्टफोन Samsung की अपकमिंग सीरीज का बेस मॉडल होने वाला है। कंपनी Galaxy s24 स्मार्टफोन को मिड रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है, जो इसे मिड रेंज बजट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोंस की तुलना में एक बेहतरीन विकल्प बना देता है। AI फीचर्स के साथ ही स्मार्टफोन में हमें HD कैमरा सेंसर देखने को मिलेंगे, जो यूजर्स को खूब पसंद आने वाले हैं। किफायती दामों में आने वाले Galaxy s24 स्मार्टफोन को नई अपडेट के साथ गिकबेंच की लिस्टिंग्स पर देखा गया है। वर्ष 2023 में Samsung की इस नए अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर काफी ज्यादा हाईप बनी हुई है। यूजर्स Galaxy s24 ULTRA स्मार्टफोन और Galaxy s24 स्मार्टफोन में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चलिए देखते हैं, Galaxy s24 स्मार्टफोन में क्या होंगे खास फीचर्स और इसकी कैमरा डीटेल्स।
Samsung galaxy S24 camera
Samsung galaxy S24 camera : रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy s24 स्मार्टफोन AI फीचर्स से लेस है। ना सिर्फ़ स्मार्टफोन में AI फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि इसमें हमें AI कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं, जो खींची गई तस्वीरों को काफी ज्यादा एनहेंस कर देता है और यूजर्स को एक बेहतरीन क्वालिटी वाली HD पिक्चर देखने को मिलती है। Galaxy S24 स्मार्टफोन के कैमरा सेंसर की बात करें तो इसके फ्रंट में हमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है, जो पोट्रेट मॉड, पैनोरमा और AI फीचर से लैस होने वाला है। वही स्मार्टफोन में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और साथ ही 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया जाने वाला है। Galaxy s24 स्मार्टफोन में हमें 10 मेगापिक्सल का 3X टेलीफ़ोटो सेंसर देखने को मिलेगा, जो दूर की इमेज को भी HD क्वालिटी में क्लीक करेगा। Galaxy s24 स्मार्टफोन की मदद से यूजर्स HD वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ ही HD पिक्चर्स भी क्लिक कर सकेंगे।
Samsung galaxy S24 battery
Samsung galaxy S24 battey : galaxy s24 स्मार्टफोन सीरीज Samsung की Galaxy s23 सीरीज का अपडेटेड वर्जन होने वाला है। जहां Samsung को Galaxy s23 सीरीज के सभी स्मार्टफोंस में हमें 4600mAh, 4900mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिली थी। अब कंपनी Galaxy s24 स्मार्टफोन सीरीज में बैट्री कैपेसिटी को और भी बढ़ाने वाली है। खबर है कि Galaxy s24 स्मार्टफोन में हमें 5000mAh लोंग लास्टिंग बैटरी देखने को मिल सकती है, जो 68 वोल्ट सुपरबुक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। Galaxy s24 स्मार्टफोन में मिलने वाली 5000mah बैटरी को 68 वोल्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से मात्र 30 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से चार्ज करके यूजर्स इसे 3 दिनों तक आराम से इस्तेमाल कर सकेंगे।
Samsung galaxy S24 features
Samsung galaxy S24 features : Galaxy s24 स्मार्टफोन में हमें 6.7 इंचेज का अमोलेड LTPO डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है। डिस्प्ले की डिजाइन की बात करें तो यह हमें बेजल लेस कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले के तौर पर देखने को मिलेगा, जो 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट और साथ ही 2.5K रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिल सकता है। यूजर्स Galaxy s24 स्मार्टफोन को इस्तेमाल करके ही पता लगा पाएंगे कि इसका यह स्मूथ डिस्प्ले गेमिंग और वीडियो के लिए कितना ज्यादा बेहतरीन होने वाला है। Galaxy s24 स्मार्टफोन में दमदार परफॉर्मेंस के लिए हमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 वर्ल्डस फास्टेस्ट प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो EXYNOS 2800 SoC GPU पर रन करेगा। धांसू प्रोसेसर, सुपर डिस्प्ले के बेहतरीन कोंबो के साथ Galaxy s24 स्मार्टफोन मल्टीटास्किंग और गेमिंग में एक बेहतरीन विकल्प बनने वाला है। साथ ही Galaxy s24 स्मार्टफोन AI फीचर से भी लैस है, जो इसे और भी बेहतरीन बना देता है। Galaxy s24 स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के ONE UI 6 कोर अपडेट पर रन करेगा। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में एक इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और साथ ही फेस लॉक भी देखने को मिलेगा।
Samsung galaxy S24 price & storage
Samsung galaxy S24 price & storage : संभावित तौर पर Galaxy s24 स्मार्टफोन को हम दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में देखने वाले हैं। Galaxy s24 स्मार्टफोन को 12gb रेम प्लस 512gb स्टोरेज वेरिएंट और 16GB रेम प्लस 1tb स्टोरेज वेरिएंट के साथ देखा जा सकता है। वही इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो हालिया तौर पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी ऑफिशल अपडेट जारी नहीं की है। संभवतः Samsung इसे ₹60,000 से कम के बजट में लॉन्च कर सकती है, जो बाजारों में आते ही धूम मचाने वाला है।