REALME C67 स्मार्टफोन आएगा 64MP कैमरा और कम दामों के साथ, सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में ये होंगे फीचर्स
Table of Contents
REALME C67 New 5G smartphone launch : दोस्तों अगर आप भी सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो Realme का यह अपकमिंग 5G स्मार्टफोन आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। जहां बाकी कंपनी अपने 5G स्मार्टफोन को काफी ज्यादा दामों में लॉन्च करते आ रही है, ऐसे में Realme ने अपने नए 5G स्मार्टफोन को किफायती दामों में लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मार्केट में पहले Realme c65 स्मार्टफोन के नाम से लाने वाली थी मगर अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ग्लोबली Realme C67 स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करने की बात कही है। REALME C67 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आने वाला है, जो लो बजट 5G सेगमेंट में किसी भी दूसरे स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला है। फ्लैगशिप डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ REALME C67 स्मार्टफोन लो बजट 5G स्मार्टफोन में एक उम्दा विकल्प साबित होने वाला है, जो यूजर्स के लिए काफी ज्यादा खुशी की बात होने वाली है। चलिए देखते हैं REALME C67 स्मार्टफोन में क्या होंगे फीचर्स और जानते हैं, इसकी कीमत।
REALME C67 low budget 5G smartphone
REALME C67 price : जैसा कि हम आपको बता चुके हैं realme अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जो REALME C67 स्मार्टफोन के तौर पर ग्लोबली शो अप करने वाला है। REALME C67 स्मार्टफोन लो बजट सेगमेंट में आने वाला एकमात्र 5G स्मार्टफोन होगा जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। Realme का यह स्मार्टफोन मात्र ₹15000 से भी कम की कीमत में आने वाला एकमात्र 5G स्मार्टफोन होगा। जो यूजर्स ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे थे, जो 5G कनेक्टिविटी और कम से कम दामों में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हो उनके लिए Realme का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन REALME C67 एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है।
REALME C67 camera
REALME C67 camera : सबसे सस्ते बजट में आने वाले इस 5G स्मार्टफोन में हमें HD कैमरा सेंसर देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी REALME C67 स्मार्टफोन के फ्रंट में हमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है, जो शानदार सेल्फिस और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही वीडियो कॉलिंग के काम भी आएगा। REALME C67 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ हमें ड्यूअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS फीचर, पैनोरमा और एचडी मोड जेसे फीचर्स से लैस होने वाला है। सपोर्टेड कैमरा सेंसर के तौर पर स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का एक टेली फोटो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। REALME C67 स्मार्टफोन में मिलने वाले कैमरा से यूजर्स ना सिर्फ़ एचडी पिक्चर्स क्लिक कर सकेंगे बल्कि साथ ही एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे।
REALME C67 battery
REALME C67 battery : REALME का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन REALME C67 दमदार पावर क्षमता के साथ देखने को मिल सकता है। REALME C67 स्मार्टफोन में हमें 5000mAh की लॉन्ग लास्टिंग बैटरी देखने को मिल सकती है, जो यूजर्स को कम पावर खपत के साथ लंबे समय तक का पावर सपोर्ट देने वाली है। साथ ही स्मार्टफोन को कम समय में चार्ज करने के लिए कंपनी स्मार्टफोन के साथ इनबॉक्स 32 वोल्ट तक का सुपर फास्ट चार्जर भी देने वाली है। टिप्सटर का कहना है, कि इस फ़ास्ट चार्ज की मदद से स्मार्टफोन को सिर्फ 37 मिनट में 90% चार्ज किया जा सकेगा।
REALME C67 features
REALME C67 features : REALME C67 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। कंपनी REALME C67 स्मार्टफोन में 6.67 इंचेज का फुल एचडी प्लस डिस्पले दे सकती है, जो 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आएगा। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए REALME C67 स्मार्टफोन में हमें मीडिया डाइमेंसिटी सेगमेंट का लेटेस्ट चिपसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसिंग के साथ देखने को मिलने वाला है। इन सभी फीचर्स के बाद यह 5G स्मार्टफोन मात्र ₹15000 से भी कम की कीमत में आने वाले सभी 5G स्मार्टफोन को काफी पीछे छोड़ने वाला है। Realme का अपकमिंग 5G स्मार्टफोन REALME C67 एंड्रॉयड के लेटेस्ट OS अपडेट v13 पर रन करेगा। सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में हमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस लॉक जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। साउंड एनहेंसमेंट के लिए स्मार्टफोन में हमें स्टीरियो स्पीकर्स देखने को मिल सकते हैं, जो REALME C67 स्मार्टफोन को और भी खास बना देगा।
REALME C67 Price & Storage
REALME C67 Price & storage : REALME C67 5G स्मार्टफोन हमें तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में देखने को मिलेगा, जिसमें 4GB रैम 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट के साथ 128GB का इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट भी दिया जाने वाला है। REALME के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन REALME C67 की कीमत देखे तो यह बाकी 5G स्मार्टफोन की तुलना में कम होने वाली है। REALME C67 स्मार्टफोन मात्र ₹12000 की शुरुआती कीमत में आने वाला है।