Oppo’s first foldable smartphone : oppo अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लौंच करने के लिए पूरी तरह से तेय्यार है । Oppo कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन MIIT पर रजिस्टर कर दिया है जिसके साथ ही इस 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन के नाम का खुलासा भी किया है । Oppo का ये पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo FIND N3 नाम के साथ आएगा ।
Oppo Find N3 launch date : हाल फिल्हाल ये स्मार्टफोन सिर्फ रजिस्टर हुआ है। इसकी लौंच डेट आदि को लेकर कोई भी ऑफिशियल इंफोर्मेंशन रिविल नही की गई है। टिप्स्टर और एक्सपर्ट से इसकी स्पेसिफिकेशंस को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई है । चलिए देखते है Oppo Find N3 के र्युमर्ड फीचर्स ।
Oppo Find N3 की कैमरा क्वालिटी के सामने सैमसंग भी फेल
Oppo Find N3 camera’s : Oppo के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में शानदार पिक्चर क्वालिटी वाले कैमरास ऐड किए गए हैं । इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा और 32MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा सेंसर मिलने वाला है। ओप्पो का वादा है कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में मोस्ट पोटेंट यानी कि सबसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी पेरिस्कोप कैमरा और इंप्रेसिव हैजल बैंड इमेजिंग सिस्टम मिलने वाला है।
Oppo Find N3 फोल्डेबल स्मार्टफोन बैटरी कैपेसिटी
Oppo Find N3 battery : Oppo का यह अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन कंपैटिबल 4800mAh की पावरफुल लोंग लास्टिंग बैटरी बैकअप के साथ आने वाला है । साथ ही इस स्मार्टफोन को 80W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाने वाला हे। जो यूजर को दिन भर स्मार्टफोन से जोड़े रखने मे सहायता करेगा ।
Oppo Find N3 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Oppo Find N3 features & full specifications : Oppo का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल नंबर ( PHN110 ) के साथ MIIT पर रजिस्टर हो चुका है । साथ ही इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में बड़ी और पहले से बेहतर फोल्डेबल स्क्रीन मिलने वाली है, जिसके दम पर ये स्मार्टफोन Samsung Fold 5 और magic V2 को कड़ी टक्कर देगी । इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8 इंच की अंदरूनी ( इनर ) डिस्प्ले और 6.5 इंच की बाहरी ( आउटर ) डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो HD+ रेजोल्यूशन और हायर रिफ्रेश रेट के साथ आएगी । स्मार्टफोन में स्नैपड्रेगन 8 GEN 2का दमदार प्रोसेसर देखने को मिल सकता है ।