Realme C55 quick view : Realme C55 स्मार्टफोन realme की C – series का ब्रांड न्यू स्मार्टफोन है । इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है की इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मे Iphone का डाइनामिक आईलैंड जैसा फीचर दिया है । फीचर के चलते स्मार्टफोन को ‘मिनी केप्सुल’ नाम दिया है ।
Realme’s newly launched smartphone Realme C55 : realme c53 की अपार सफलता के बाद Realme ने सी सीरीज का नया बजट सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है । इस स्मार्टफोन को आईफोन के डायनामिक आईलैंड फीचर के साथ लांच किया गया है, इस फीचर के चलते इस स्मार्टफोन को मिनी कैप्सूल का नाम दिया गया है। Realme C55 स्मार्टफोन को सी सीरीज के पहले 64MP कैमरा से लेस किया गया है ।
लो बजट रेंज स्मार्टफोन Realme C55
Realme C55 price review : जैसा की सी सीरीज के बारे में कहा गया है, सी सीरीज एक लो बजट स्मार्टफोन सीरीज है । इस सीरीज में हर एक स्मार्ट फोन ₹10000 की शुरुआती कीमत के साथ देखने को मिला है । Realme C55 स्मार्टफोन की कीमत बेहद कम होने वाली है एक्सपर्ट ने इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और डिजाइन को लेकर अपना फुल रिव्यू दिया है । देखते हैं रीव्यू में क्या खास बात होगी ।
बेस्ट कैमरा बजट स्मार्टफोन Realme C55
Realme C55 camera’s : जैसा कि हम बता चुके हैं Realme C55 स्मार्टफोन में रियल मी की सी सीरीज का पहला 64 मेगापिक्सल वाला मेन कैमरा होने वाला है । इस स्मार्टफोन की बैक पैनल पर यूजर्स को डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है । इसके ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन के लुक को काफी हद तक बढ़ा देते हैं । इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर्स को यूज करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Realme C55 स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता और कीमत
Realme C55 battery & price : Realme C55 स्मार्टफोन एक बढ़िया पावर बैकअप देने वाली बैटरी के साथ है । इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 5000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है । जिसके साथ इस स्मार्टफोन में 33W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस चार्जर से स्मार्टफोन को महज मिनटों में 100 फ़ीसदी चार्ज किया जा सकता है। बात करे इसकी कीमत की तो यह स्मार्टफोन ₹10999 की शुरुआती कीमत के साथ मिल रहा है ।
फीचर्स मे हिट बजट मे फिट Realme C55
Realme C55 features & specs : Realme C55 स्मार्टफोन में कुछ गजब के फीचर्स ऐड किए गए हैं, जो इसे लो बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले 90hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है । जैसा की हर यूजर्स देखता है स्मार्टफोन कौन से प्रोसेसर पर वर्क करता है तो यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 के दमदार प्रोसेसर पर वर्क करता है । स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड है और Realme UI 4.0 पर वर्क करता है । Realme C55 स्मार्टफोन 3 वेरिएंट्स में अवेलेबल है जिसमे हमे मिलते है 4GB RAM, 6GB RAM और 8GB RAM साथ मे 128GB & 256 GB का स्टोरेज भी ।
Realme C55 मे है iphone वाला फीचर
Realme C55 special feature : Realme C55 स्मार्टफोन में मिनी कैप्सूल नाम का फीचर ऐड किया गया है, जो आपके डाटा और स्टेप काउंट के साथ ही बैटरी परसेंटेज को भी शो करता है । इस स्मार्टफोन में पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर ऐड किया गया है जो सिक्योरिटी को और भी हायर लेवल पर ले जाता है ।